युवा शिक्षा के साथ खेलों से व्यक्तित्व का विकास व निर्माण करे – विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता

 

राजसमन्द/खमनोर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने कहा कि पढाई की जगह पढाई का महत्व है लेकिन खेलों से मानव जीवन में व्यक्तित्व का विकास व निर्माण संभव है उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में किस प्रकार से मेलजोल व समूह भावना से आगे बढा जा सकता है ये सीखने को मिलता है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी आज सोमवार को जिले की पंचायत समिति खमनोर के महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने इस अवसर पर जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को तराश कर आगे बढने की प्रेरणा दी और कहा कि इस ओलंपिक आयोजन से आप देश व प्रदेश का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर समारोह में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल को खेल भावना से खेले और आगे बढे इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीण ओलंपिक के आयोजन की रूपरेखा और इसमें भाग लेने वाले खिलाडियों के बारे में जानकारी दी। स्वागत उदबोधन खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल ने दिया। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत् शुभारंभ किया और स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। आज के मैच में बालीवाल के मैच का शुभारंभ किया गया जो सलोदा और झालों की मदार के बीच हुआ।

खेल शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष व समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर,नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ,उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, उपप्रधान वैभव राज , जिला परिषद के सी ई ओ उत्साह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ,उपखंडअधिकारी नाथद्वारा अभिषेक गोयल, जिला खेल अधिकारी चाँद खां, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गागर, जिला परिषद सदस्यगण , पंचायत समिति सदस्य गण, सरपंच गण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन व प्रतिभागी खिलाडी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय होगा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा पूर्व में नाथद्वारा से नवाचार की शुरुआत करते हुए नाथद्वारा में खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था।

कोठारिया बालिका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विधानसभा अध्यक्ष के साथ