ज्योति मिर्धा ने भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ के लिए मेड़ता में किया जनसंपर्क

जब जड़ मजबूत होती है फूल तभी खिलता है- महिमा कुमारी मेवाड़
हमें आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना है – विधायक लक्ष्मणराम

राजसमंद। भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल को सफल बनाते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें एक बार फिर से भाजपा की विजयी बनाना है। हमें सिर्फ जीतना नहीं है, पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए जीत को ऐतिहासिक बनाना है। ये जीत सत्य की जीत होगी। मेड़ता में मीरा मां के आशीर्वाद से ही आई हूं, मोदी जी का आभार व्यक्त करती हूं जो उन्होंने मुझे प्रत्याशी बनाकर परिवार के बीच में भेजा है तो विकास भी बहुत होगा।

कार्यकर्ता को पार्टी का मुख्य स्तंभ इंगित करते हुए महिमा कुमारी ने कहा कि जड़ मजबूत होती है तभी ऊपर फूल खिलता है और आप सभी पार्टी की मजबूत जड़ हो आपके आधार से ही लोकसभा के इस चुनाव में राजसमंद में कमल का फूल खिलेगा।

प्रातः 9 बजे मेड़ता विधानसभा की बग्गड़, अरनियाला, मोरश पंचायत में जनसंपर्क करते हुए मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, राष्ट्र का चुनाव है। हमें आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना है। कलरु ने कहा कि चाहे कोई किसी भी पार्टी से क्यों न हो लेकिन इस बार भाजपा को वोट करके राष्ट्रहित में अपना योगदान देवें।

भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी के समर्थन में मेड़ता पहुंची भाजपा नेता और नागौर भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा कि यह मेरे बाबोसा की कर्मभूमि है और आपने उनका बहुत सम्मान किया है। इसीलिए में आपसे महिमा कुमारी मेवाड़ के लिए वोट मांगने आई हूं।
मिर्धा ने कहा कि राजसमंद लोकसभा सीट सभी सर्वे में भाजपा के पक्ष में आ रही है लेकिन मेड़ता से जोरदार जीत मिले ये निवेदन करने आई हूं।
क्षेत्र के विकास पर जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र की कड़ी से कड़ी जुड़ेगी तो क्षेत्र का खूब विकास होगा।

बाद में महिमा कुमारी ने रेण, डाबरियाणी, दताणी, खेडुली, जारोड़ा, ढावा, छापरी, लाम्बा जाटान, दुंकलिया, बासनी सेजा, गंठिया, মराना, मोकलपुर, कलर, सोगावास में जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। इस अवसर पर पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जन उपस्थित थे।