मुकेश अंबानी पहुंचे श्रीनाथजी प्रभु के द्वार , विशाल बावा से भेंट कर लिया आशीर्वाद

नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीजी प्रभु की हवेली में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख एवं दुनिया के पहले 10 पूंजीपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने पहुंचकर प्रभु श्रीनाथजी के भोग आरती की झांकी के दर्शन किए।

झीलों की नगरी उदयपुर के पास स्थित नाथद्वारा में प्रभु श्री कृष्ण ‘श्रीनाथजी’ सप्त वर्षीय बालस्वरूप के रूप में विद्यमान हैं जो सभी वैष्णव जनों को एवं सभी ब्रज वासियों को उनके प्रेम और लीलाओं का आशीर्वाद देते हैं श्रीनाथजी मंदिर 350 वर्षों की पुष्टिमार्गीय परंपराओं एवं कला संस्कृति को अपने भीतर समेटे हुए है।
अंबानी परिवार धीरुभाई एवं कोकिला बेन के समय से ही श्रीनाथ जी प्रभु के अटूट श्रद्धालु एवं पुष्टिमार्ग के अनुयायी भक्त रहे हैं, इतने बड़े अनुयायी की मुकेश अंबानी ने अपने घर का प्रथम शुभ प्रसंग प्रथम विवाह प्रस्ताव अपनी सुपुत्री ईशा अंबानी के विवाह प्रस्ताव का शुभारंभ प्रभु श्रीनाथ जी की महा आरती से प्रारंभ किया। मुकेश अंबानी की धर्मपत्नी एवं समाज सेविका श्रीमती नीता अंबानी ने भी मधुराष्टकम् पर गोपी नृत्य प्रस्तुत किया जो पुष्टिमार्ग प्रवर्तक श्री वल्लभाचार्य जी द्वारा रचित है यह सब अंबानी परिवार का श्रीनाथजी प्रभु के प्रति श्रद्धा एवं प्रेम दर्शाता है।
श्री वल्लभाचार्य जी के कुल पुत्र, नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य एवं सर्वोच्च पुजारी एवं वर्तमान में संपूर्ण पुष्टिमार्ग के मुखिया जो इस समय गो. ति.108 राकेश महाराज श्री है। धीरूभाई अंबानी एवं अब मुकेश अंबानी  तिलकायत महाराज श्री एवं उनके सुपुत्र गो.ची. 105 विशाल बावा के साथ संबंधों की भी अपनी एक अटूट कड़ी है जो अंबानी परिवार की श्रीजी प्रभु एवं वल्लभ कुल के प्रति उनकी विरासत है और विशेष रूप से विशाल बावा के साथ भारत एवं संपूर्ण विश्व में पुष्टि प्रचार-प्रसार के दायित्व में अंबानी परिवार की युवा पीढ़ी भी जुड़ी हुई है।


मुकेश अंबानी ने श्रीजी प्रभु के दर्शन के पश्चात अपनी बहू राधिका के साथ  विशाल बावा का आशीर्वाद लिया एवं चिरंजीव विशाल बावा ने उनके पूरे परिवार पर श्रीजी प्रभु की कृपा हो ऐसी कामना की एवं अंबानी को 5G लॉन्च होने, ग्रीन एनर्जी और रिटेल व्यापार संबंधित नए कार्यों के शुभारंभ के लिए बधाई दी। मुकेश अम्बानी ने भी इस अवसर पर घोषणा की है कि 5 G की शुरुआत श्रीनाथजी मंदिर से ही की जाएगी।
यह पारिवारिक परंपरा अब अनंत अंबानी द्वारा विशाल बाबा के साथ धर्म के सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य द्वारा निभाई जा रही है, एक युवा बिजनेस आईकॉन और एक पुष्टिमार्गीय जीवन से जुड़े इंसान होने के नाते अनंत अंबानी इन संबंधों को अगली पीढ़ी तक ले जाने में प्रयासरत है क्योंकि पुष्टि एक ऐसा मार्ग है जो सहज अंधविश्वासों से परे और उन्मुक्त विचारों को प्रभु के प्रति समर्पण भाव से बढ़ावा देने वाला है, आपकी दैनिक जीवन की तरह ही यह मार्ग भी सहज तरीके से प्रभु की सेवा और उनसे सामीप्य का प्रचार करता है। संसार और परम ब्रह्म के बीच का यह एक सटीक संतुलन का मार्ग है।