राजसमंद। राजसमन्द जिले में सभी 8 ब्लॉक में 12 सितंबर से राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।
जिले का मुख्य आयोजन खमनोर ब्लॉक के मलीदा में महाराणा प्रताप स्टेडियम में सोमवार प्रातः 10.30 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी. जोशी होंगे, इसके अतिरिक्त प्रत्येक ब्लॉक में भी उद्घाटन समारोह आयोजित कर प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि राजसमन्द जिले की कुल 214 ग्राम पंचायतों में हुई पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अब आपने अपने ब्लॉक में जोर आजमाइश करेंगे। ब्लॉक स्तर पर भी कबड्डी,वॉली बॉल,शूटिंग वॉली बॉल,टेनिस बाल क्रिकेट,खोखो एवम हॉकी खेल आयोजित किये जायेंगे कबड्डी में 291 ,शूटिंग वॉलीबॉल में 86 टेनिस बॉल क्रिकेट में 211, खो-खो में 116,वॉलीबॉल में 199,एवं हॉकी में 46 टीम के लगभग 10670 खिलाड़ी विभिन्न ब्लॉक में 12 सितंबर से 15 सितंबर तक अपना दमखम दिखाएगी ।राजसमन्द जिले के आमेट,भीम,रेलमगरा,देवगढ़, राजसमन्द,कुम्भलगढ़ ,खमनोर एवम देलवाड़ा ब्लॉक में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ की सभी प्रारम्भिक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, होने वाले सभी मैच के ड्राज डाले जा चुके है एवम खेल मैदान को तैयार कर लिया गया है।ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें ही 22 सितंबर से जिला स्तर पर आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी। ब्लॉक स्तर पर भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलम्पिक की ड्रेस प्रदान की गई है जिसका वितरण सभी ग्राम पंचायतों तक कर दिया गया है।
ब्लॉक स्तर पर इन खेलों के आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना एवम निरोगी राजस्थान योजना के शिविर भी आयोजित किये जायेंगे। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवम पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे।