तिलकायत श्री व विशाल बावा ने की सिद्ध जन्माष्टमी पर्व हेतु प्रभु के वस्त्र रंगने एवं पान घर की सेवा

नाथद्वारा।  पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में जन्माष्टमी के महोत्सव के पर्व पर श्रीजी प्रभु की सेवा में परंपरा अनुसार पंचमी के शुभ दिवस पर जन्माष्टमी के पर्व पर प्रभु श्रीनाथजी को धराए जाने वाले वस्त्रों को केसर के रंग में रंगने की वल्लभ कुल द्वारा विशेष परंपरा है जिसकी सेवा पंचमी के दिवस पर गो.ति.108 इंद्रदमन महाराज श्री एवं गो.ची. 105 श्री विशाल बावा ने लाडले लाल के चौक एवं श्रीजी प्रभु के सम्मुख बड़े भाव से वस्त्र रंगने की सेवा सिद्ध की।
वही जन्माष्टमी महोत्सव के पर्व पर छठ के दिन श्री प्रभु के पानघर की सेवा में सुपारी सिद्ध करने की सेवा का विशेष महत्व है जिस की सेवा गोस्वामी तिलकायत 108 इंद्रदमन महाराज श्री एवं  विशाल बावा द्वारा नवीन पानघर में परंपरा अनुसार बड़े भाव से सेवा सिद्ध की। इस अवसर पर श्रीजी प्रभु के बड़े मुखिया इंद्रवदन गिरनारा, नवनीत प्रिया जी के मुखिया भगवानदास, रजनीकांत ,घनश्याम सांचीहर ने सहयोग कर सेवा सिद्ध करवाई। इस अवसर पर पान घरिया वेदांत गुर्जर, देव गुर्जर, जमादार अनिल सनाढ्य, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, समाधानी उमंग मेहता, कैलाश पालीवाल आदि उपस्थित थे।