चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, टेक्टर मय ट्रोली तथा दो मोटरसाईकिले बरामद

खमनोर। खमनोर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर मय ट्रॉली तथा दो मोटरसाइकिले बरामद की है। पुलिस ने भरत पिता पुष्पेन्द्र टेलर उम्र 20 साल निवासी टांटोल थाना खमनोर, कुन्दन पिता शान्तिलाल पडियार जाति टेलर उम्र 23 साल निवासी जिलोला थाना आमेट एवं सोनू उर्फ अयुब पिता शब्बीर मौहम्मद जाति फकीर उम्र 21 निवासी
बामनिया कलां थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि दिनांक 14.07.2022 को प्रार्थी मांगीलाल पिता पुरणमल लौहार उम्र 41 साल वर्ष निवासी टांटोल पुलिस थाना खमनोर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा टेक्टर नम्बर आरजे 30 आरए 6126 फार्म ट्रैक 45 जो कल दिनांक 13.07.2022 शाम में मेरे उक्त टेक्टर को टांटोल बस स्टैण्ड के पास स्थित मेरे फार्म पर खडा था। सुबह में फार्म हाउस गया तो मेरा टेक्टर फार्म हाउस पर नही मिला मेरा टेक्टर मय ट्रोली रात्रि समय कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है।
जिस पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 151/2022 धारा 379 भादस में
दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक राजसमंद, शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक राजसमंद, वृताधिकारी वृत नाथद्वारा के निर्देशन में एसएचओ डॉ. नवलकिशोर चौधरी उनि थानाधिकारी थाना खमनोर मय जाब्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना का गहन विश्लेषण किया गया, तथा भौतिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां अनुसार मौतबिर मामुर किये गये। तथा भौतिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार मुल्जिमानों तक पंहुच कर, डिटेन कर उनसे गहन पूछताछ की गई तो उक्त सभी ने उक्त चोरी की घटना वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर घटना में शामिल तीनों मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर मामले हाजा में चोरी हुई टेक्टर मय ट्रोली को बरामद किया गया। मुल्जिमान आले दर्जे के शातिर बदमाश हो रात में घरों के बाहर पडे टेक्टर, ट्रोली व अन्य वाहनों को चुराने के आदी है। मुल्जिमान से पूछताछ व अनुसंधान जारी है। जिससे अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की सम्भावना है।
मुल्जिमानों द्वारा आज से करीब 7-8 महिने पहले टांटोल से एक मोटरसाईकिल चोरी करना बताया। दुसरे मामले में आज से करीब 02 साल पहले नाथद्वारा थाना सर्कल के गनी बाबा मजार के पास से एक
मोटरसाईकिल चोरी करना बताया।

पुलिस टीम में डॉ. नवलकिशोर चौधरी उनि थानाधिकारी खमनोर ,राजुलाल हेड कानि 422 थाना खमनोर,संदीप कुमार हैड कानि 591 थाना खमनोर, मोहित कुमार कानि 1013 थाना खमनोर, नरेन्द्र कुमार कानि 1102 थाना खमनोर,दिनेश सिंह कानि 481 थाना खमनोर,बुधराम कानि 604 थाना खमनोर, नन्दलाल कानि 677 थाना खमनोर शामिल रहे।