आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करायें,विभागीय  कार्याे में प्रगति लाये -संभागीय आयुक्त भट्ट

संभागीय आयुक्त भट्ट ने ली समीक्षा बैठक

राजसमंद। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट  ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से करें जिससे कि उन्हें राहत मिल सके इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्याे में प्रगति लाने व आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित दिलाने के लिये कहा।

संभागीय आयुक्त भट्ट ने आज गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनओं के कार्याे की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा, शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, कानून व्यवस्था की समीक्षा, खाद्य सामग्री आपूर्ति की स्थिति में निशुल्क खाद्य वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आदि से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्याै की जानकारी दी और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी  मौजूद रहे।  

जनसुनवाई आयोजित

मिली राहत आमजन की समस्याओं के समाधान के निर्देश

इस अवसर पर आज जिला स्तरीय जनसुनवायी का आयोजित हुयी जिसमें संभागीय आयुक्त ने आमजन के प्रकरणाों की सुनवायी कर उनके निस्तारण व समस्याओ के समाधान के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

आयोजित जनसुनवायी में उन्होंने आये हुये परिवादियों की विभिन्न समस्याओं को बारी बारी से सुना और हाथों हाथ निराकरण के लिये कार्यवाही करने के लिये कहा। इस अवसर सक्सेना ने जितेन्द्र कुमार खटीक के प्रस्तुत प्रकरण को जिला कलक्टर ने सुना और इस पर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये।

आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में से पंचायती राज, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, विद्युत विभाग से जुडी समस्याओ की सुनवायी की जिसमें  मुख्य रूप से अतिक्रमण, रास्ते के, पंचायत, आंगनबाड़ी, भुगतान संबंधी, खमनोर पंचायत समिति रेलमगरा पंचायत समिति आदि की समस्याओं को सुनकर उनका हाथों हाथ निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर जनसुनवायी में कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें पंचायती राज के 13, राजस्व के 12, स्वायत्त शासन के 7, पुलिस के 3, शि़क्षा, यातायात, आदि के प्रकरण प्राप्त हुये जिनके हाथों हाथ निस्तारण के लिये निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, रामचरन शर्मा, उपखंड अधिकारी राजसमन्द डॉ दिनेश राय, उपखंड अधिकारी नाथद्वारा, अभिषेक गोयल, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीएमएचओं, पीसी शर्मा, सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।