आवश्यक इजंक्शन की आपूर्ति बढ़ाई जाए- सांसद दीयाकुमारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से की मुलाकात

क्षेत्र में कोरोना की स्थिति और चिकित्सा संसाधनों की आवश्यकताओं से कराया अवगत

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात कर राजस्थान एवं राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में कोरोना की स्थिति और चिकित्सा संसाधनों की आवश्यकताओं से अवगत कराया।

मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में वेंटिलेटर की उपलब्धता बढ़ाने, राजस्थान में रेमडेसिवीर, टोसीलिज़ुमैब, लिपोसोमल एम्फ़ोटेरिसिन-B इंजेक्शन की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने, 2-DG दवा को जल्द बाज़ार में उपलब्ध करवाने तथा डीआरडीओ की मदद से राजसमंद में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट को जल्द उपलब्ध कराने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।

चर्चा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वस्त किया कि मांगों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी समस्या से निपटने में आसानी रहे।