नाथद्वारा के अक्षयपात्र किचन का पद्मश्री श्यामसुंदर पालीवाल ने किया अवलोकन, पर्यावरण संरक्षण पर दी जानकारी

 

नाथद्वारा । नगर के 120 फिट रोड स्थित अक्षयपात्र फाउंडेशन संस्थान के किचन का आज पद्मश्री से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी श्यामसुंदर पालीवाल ने अवलोकन किया ।इस दौरान जीव प्रेमी व पर्यावरण विद शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर भी उनके साथ रहे ।
पालीवाल ने किचन का अवलोकन करने के बाद परिसर में स्थित गार्डन में वृक्षारोपण भी किया व उपस्थित कर्मचारियों को वृक्षारोपण ओर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जानकारी प्रदान की, उन्होंने बताया कि कैसे पेड़ किस जगह पर लगाए, उनको बोहते समय क्या सावधानी बरतें व कैसे उनकी देखभाल की जाए, उन्होंने किचन के वेस्ट से खाद बनाने अधिक से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग करने की सलाह दी।

उन्होंने बताया कि वे कई जगह घूमे ओर इस प्रकार के किचन का अवलोकन भी किया पर अक्षयपात्र का कार्य सबसे सराहनीय है यहां जो खाना बच्चों के लिए पकाया जाता है वो ना सिर्फ स्वच्छ और पोष्टिक होता है बल्कि स्वादिष्ट भी होता है, उनकी कई दिनों से इच्छा थी कि वे अक्षयपात्र का दौरा करें और उन्हें इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करें ।

वहीं शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर ने भी अक्षयपात्र फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।
अवलोकन व वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद दोनों अतिथियों का अक्षयपात्र फाउंडेशन के प्रबंधक राहुल कुमार झा द्वारा सम्मान किया व श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट किया । इस मौके के पर अक्षय पात्र के दिलीप पुरोहित, महावीर जैन लोकेश पुरोहित जय सिंह रवि चारण शंभू सिंह राहुल शर्मा देवी सिंह सोलंकी आशीष मिश्रा उपस्थित थे