इथेनाल सम्मिश्रण पर्यावरण संरक्षण का क्रांतिकारी कदम – विधायक माहेश्वरी

राजसमंद। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कांकरोली सब्जी मण्डी और बस स्टेण्ड पर कपड़े की थैलियां और मास्क वितरित किए व जिला परिषद प्रांगण में वृक्षारोपण समारोह में भाग लिया।

विधायक माहेश्वरी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण की गंभीर चुनौतियों पर चिंतन का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल सम्मिश्रण के लक्ष्य को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इथेनॉल एक जैविक इंधन है और इससे प्रदूषण नहीं के बराबर होता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम है। बड़े शहरों में वाहनों से हो रहे प्रदूषण में इससे बड़ी कमी आएगी।

विधायक माहेश्वरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मोदी सरकार ने भारतीय रेल 2023 तक शत प्रतिशत विद्युतिकरण का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2020-21 में 6015 मार्ग किमी का विद्युतिकरण किया गया है। यह किसी एक वर्ष में किया गया सर्वाधिक विद्युतिकरण है। अब देश में 71 प्रतिशत रेल मार्ग विद्युतिकृत है। किया पौधारोपणविधायक माहेश्वरी ने जावद, डिप्टी खेड़ा व सुन्दरचा के राजकीय विद्यालय परिसरों में पौधारोपण किया एवं जनता से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। प्रकृति पूजन हमारी संस्कृति है और वृक्ष प्रकृति की अनुपम कृति है।

दिवंगतों की शोक बैठकों में भाग लिया

विधायक माहेश्वरी राजसमंद, देवथड़ी, डिप्टीखेड़ा, साकरोदा और सुंदरचा में शोक संतप्त परिवारों की शोक बैठकों में सम्मिलित हुई। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को धीरज बंधाया। नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेलर, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, ओबीसी मोर्चा महामंत्री मोहन कुमावत, राजकुमार अग्रवाल, पार्षद तरुणा कुमावत, चेतन्य कुमावत, मोहन कुमावत, पूर्व पार्षद राजेश पालीवाल, हिम्मत मेहता, गिरीराज कुमावत, चन्द्रशेखर बागोरा, काका अम्बालाल कुमावत, भगवान कुमावत, बंसीलाल कुमावत, देवीशंकर पालीवाल, लोकेश कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।