पर्यावरण रक्षा योगदान व परिस्थितिक बहाली वेबिनार आयोजित

नाथद्वारा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपली ओडन नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ इंस्टिट्रयुट ऑफ बायोटेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेट में बीबीए, बीकॉम, एमबीए, एमकॉम विद्यार्थियो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव जागरूक करने के उदेश्य से ज्ञानवर्धक वेबिनार आयोजित किया गया।

संयोजक प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव ने बताया कि वेबिनार सह संरक्षक अशोक पारीख, मुख्य वक्ता डॉ. दीक्षा दवे एवं गायत्री सेवा संस्थान सीईओ चेतन पांडे उपस्थित रहे। प्रारंभ में संयोजक डॉ दीप्ति भार्गव ने वेबिनार संरक्षक, सह संरक्षक, मुख्य वक्ताओ, समस्त डीन, फैकल्टी सदस्यों तथा विद्यार्थियों का स्वागत किया। संस्था निदेशक अशोक पारीख ने सभी का स्वागत करते हुए, पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियो से वृक्षा रोपण करके उस वृक्ष को संचित करने को आहवान किया।

मुख्य वक्ता डॉ. दीक्षा दवे ने मुख्य विषय ईको सिस्टम रिस्टोरेशन पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता चेतन पांडे ने सही किस्म के पौधो का वृक्षारोपण, गलत वृक्षारोपण की हानिया, झिल किनारे, उच्च रोषनी वाली लाईटो से जलीय जीवन को होने वाली हानियां, जलकुम्भी, निस्तारण के प्रयासों, स्मार्ट सीटी प्रोजक्ट कमिटियों के सम्भावित पर्यावरण सरंक्षण प्रयास पर, झरनो के सुखने के कारणो पर जल विज्ञान अध्ययन की जरूरतों पर, चक्रवातो के कारणो पर प्रकाश डाला और बताया कि पर्यावरण संरक्षण के क्षैत्र में विद्यार्थियो के लिए अनेक रोजगार अवसर उपलब्ध है।