मंदिर मंडल द्वारा रस रंग समागम 11 व 12 मार्च को – वॉल ऑफ़ द लार्ड की प्रतिभाओं के साथ सांसद राठौड़ का होगा सम्मान




 

नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी का पावन धाम ‘नाथद्वारा’ पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रमुख पीठ है। नाथद्वारा की चित्र शैली का उद्भव श्रीनाथजी के नाथद्वारा में आगमन के साथ ही माना जाता है। पिछवाई कला के लिए मशहूर नगर की चित्र शैली को प्रोत्साहन देने के क्रम में गोस्वामी विशाल बावा द्वारा मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी दिनेश चंद्र कोठारी के सामंजस्य से मंदिर परिक्रमा को संजोने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। विशाल बावा ने स्वयं इस कार्य का समारोहपूर्वक जनवरी 2017 में शुभारंभ किया। स्थानीय चित्रकारों द्वारा श्रीकृष्ण की लीलाओं के दर्शन कराते चित्रों के सृजन से आमजन के साथ वैष्णवों द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।

आगामी 11व 12 मार्च को तिलकायत श्री राकेश महाराज की आज्ञा से होली पर्व के उपलक्ष्य में रस रंग समागम समारोह का आयोजन किया जायेगा।

मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी गिरीश व्यास से प्राप्त जानकारी अनुसार 11 मार्च को होली स्नेह मिलन व हास्य रस कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 12 मार्च को वॉल ऑफ़ द लार्ड के तहत परिक्रमा में चल रहे चित्रण कार्य में अपनी प्रशंसनीय सेवाएं देने वाले चित्रकारों व राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का नाथद्वारा व राजसमन्द को रेल सेवा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर सम्मानित किया जायेगा।समारोह में प्रख्यात भजन सम्राट भगवती प्रसाद गन्धर्व रसिया की प्रस्तुति देंगे।