विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी की प्रेरणा से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

कालिवास पंचायत के लोगों ने कचरा मुक्त गॉव बनाने का लिया संकल्प

राजसमन्द@RajsamandTimes। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की प्रेरणा से पंचायत समिति देलवाड़ा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ओडीएफ प्लस बनाये जाने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने आज हमेशा की ही तरह अपने प्रातः भ्रमण के दौरो की आठवी ग्राम पंचायत कालीवास एवं सोलवहवें गांव कमली का गुड़ा में चौपाल बैठके आयोजित कर ग्रामीणों को कचरा मुक्त गांव बनाने के लिये प्रेरित किया एवं चौपाल मे उपस्थित ग्रामीणों को कचरा मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया।

चर्चा के दौरान ही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कालीवास में पाईप लाईन डालने के दौरान सीसी सड़क तोड़ दी गई जिसे पुनः दुरस्त नहीं किया गया है एवं सड़क को तोड़े हुए भी एक साल से अधिक हो गया है। इस पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर ग्रामीणों की समस्या कि जानकारी दी, अधिकारियो द्वारा बताया गया कि पाईप लाईन की टेस्टिंग कार्य शेष होने से सीसी सड़क की मरम्मत शेष है, शीघ्र ही पाईप लाईन की टेस्टिग करवा सीसी सड़क मरम्मत का कार्य करवाये जाने की बात कही गई।

चौपाल बैठक के दौरान ही सरपंच कालिवास वगतराम गमेती ने उपस्थित ग्रामीणों से आव्हान किया की आज से ही गांव में कचरा संग्रहण हेतु वाहन शुरू किया जा रहा है, अब से घरो से निकलने वाला कचरा आज से आप सभी कचरा पात्र में इकट्टा कर प्रातः जब यह वाहन आपके घर के बाहर आये तब उसमें ही डालने की अपील की।

कालीवास पंचायत में हरी झंडी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की शुरुआत

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने सेमल में कचरा संग्रहण वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहन की शुरूआत की एवं लोगों को प्रतिदिन एकत्रित कचरा इसमे कचरा डालने के लिये प्रेरित किया एवं पात्र परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व उपयोग हेतु घर घर सर्वे किये जाने के निर्देश प्रदान किये गए।

अब तक आठ पंचायतों के सोलह गांवों में लोगों किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

विधानसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से पंचायत समिति देलवाड़ा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ओडीएफ प्लस बनाये जाने के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा अब-तक देलवाड़ा पंचायत समिति की सात ग्राम पंचायतों उथनोल, करोली, उपली-ओडन, केसुली, नेगड़िया, मण्डियाणा, सेमल, कालिवास के सौलह गांवों में प्रातः भ्रमण कर ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जन-जागृति हेतु चोैपाल बैठके कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है।

इस दौरान जिला समन्वयक नाना लाल सालवी, शुभम बागोरा एचआडी कन्सलटेन्ट, खण्ड समन्वयक गोपाल कृष्ण यादव, सरपंच वगतराम गमती, केशी, जमना, मोहनी, भेरा, पुष्पा, भवरी, मांगी, गोटी, दुर्गा, पुष्पा, गंगा, बसन्ती, केसर आदि उपस्थित थें।