ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम-2023 का उद्घाटन , स्टोन इंडस्ट्री के लिए नई टेक्नोलॉजी की दी जानकारी

राजसमन्द@RajsamandTimes। राजसमंद में बुधवार को स्टोन इंडस्ट्री से संबंधित संबधित नई तकनीकी जानकारी उद्यमियों को देने के लिए ‘‘ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम- 2023’’ का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उद्घाटन किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स ‘‘सीडोस’’ द्वारा दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पत्थर प्रौद्योगिकी सम्मेलन का यह नोवां संस्करण है। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सी.पी जोशी और विधायक दीप्ति माहेश्वरी समेत अधिकारी और अलग-अलग शहरों से आए इंडस्ट्रीयल भी मौजूद थे।

रीको के प्रबंध निदेशक व चेयरमैन एग्जीक्यूटिव कमेटी ‘‘सीडोस’’ शिव प्रसाद नकाते ने बताया कि मार्बल गैंग सॉ एसोसिएशन परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम में पत्थर उद्योग तकनीक में विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट को देश-विदेश से आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में पावर पॉइंट प्रजैंटेशन व मशीनरी के साथ प्रदर्शनी लगाई गई जो यहां के उद्यमियों के लिए उपयोगी रहेगी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि पत्थर उद्योग से संबधित नई तकनीकी जानकारी के लिए बाहर से पहली बार यहां पर विशेषज्ञ आ रहे हैं जिसका फायदा यहां के उद्यमियों को मिलेगा।