मुख्यमंत्री की राजसमन्द यात्रा के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

राजसमन्द@RajsamandTimes। जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर जिले में 4 व 5 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा कार्यक्रम के दौरान कानून एवं व्यवस्था, अन्य समुचित आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जारी ओदशानुसार जितेन्द्र ओझा मुख्य निष्पादन अधिकारी, मंदिर मण्डल नाथद्वारा को संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी, सुधांशु रिषी पाण्डेय सहायक कलक्टर नाथद्वारा को वी.वी.आई.पी. यात्रा हेतु सेफ हाऊस ”गोकुल“ न्यू कॉटेज नाथद्वारा मंदिर मण्डल नाथद्वारा की निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार आवास, भोजन अल्पाहार आदि सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं एवं श्रीनाथ जी दर्शन, मंदिर परिसर में संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाऐं के लिए, मनसुख डामोर उपखण्ड मजिस्ट्रेट रेलमगरा तथा कौशल कुमार आयुक्त नगरपालिका नाथद्वारा को गणेश टेकरी हवाई पट्टी संपूर्ण आवश्यक व्यवस्था के लिए, मनमोहन शर्मा उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा का गणेश टेकरी हवाई पट्टी से श्रीनाथ मंदिर परिसर तक संपूर्ण यात्रा के दौरान समुचित व्यवस्थाऐं के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा को क्रु की आवश्यक व्यवस्था के लिए नियुक्त किया है।

इसी प्रकार आमेट यात्रा के दौरान रक्षा पारीक उपखण्ड मजिस्ट्रेट आमेट को आमेट में निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण व्यवस्था के लिए, जयपाल सिंह राठौड़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुम्भलगढ़ तथा आयुक्त नगरपालिका आमेट को आमेट हेलीपेड स्थल से कार्यक्रम स्थल तक सम्पूर्ण यात्रा के दौरान समुचित व्यवस्थाऐं के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा को क्रु की आवश्यक व्यवस्थाऐ के लिए नियुक्त किया है। ये कार्यपालक मजिस्ट्रेट यात्रा के दौरान सभी विभागों से समन्वय रखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं कराऐंगे।

आवश्यक कार्य व व्यस्थाओं के लिए विभाग एवं उत्तरदायी अधिकारी की नियुक्ति

पुलिस अधीक्षक राजसमंद को वी.वी.आई.पी की संपूर्ण यात्रा कार्यक्रम के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए, मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा तथा संपदा अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा व सहायक कलेक्टर नाथद्वारा को वीवीआइपी यात्रा हेतु सेफ हाउस गोकुल न्यू कॉटेज नाथद्वारा मंदिर मंडल नाथद्वारा की निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार संपूर्ण व्यवस्था एवं श्रीनाथजी मंदिर परिसर में संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए, उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा, आमेट, कुंभलगढ़ तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा व आमेट को संपूर्ण यात्रा कार्यक्रम के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राजसमंद को हेलीपैड स्थल पर वी.वी.आई.पी की सुरक्षा के मद्देनजर हेलीपैड तैयार करना समुचित बैरिकेडिंग ग्रीन हाउस निर्माण व यात्रा मार्ग व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी राजसमंद तथा तहसीलदार नाथद्वारा व आमेट को हेलीपैड स्थल पर क्रु की आवश्यकता के लिए, अधीक्षण अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. राजसमंद को हेलीपैड से नाथद्वारा मंदिर तक एवं आमेट से हेलीपैड से प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक आने वाले बिजली की लाइनों को सही रखना व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए, अधीक्षण अभियंता पी.एच.ई.डी. राजसमंद को यात्रा के दौरान नाथद्वारा एवं आमेट में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पेयजल से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए, प्रभारी अधिकारी पुल अनुभाग कलेक्ट्रेट राजसमंद कन्ट्रोलर मोटर गैराज-जयपुर उदयपुर को वी.वी.आई.पी. यात्रा कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर बुलेट प्रूफ कार स्पेयर वाहन अन्य आवश्यक वाहनों की व्यवस्थाओं के लिए, प्राचार्य आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमंद व प्रमुख चिकित्साधिकारी नाथद्वारा को वी.वी.आई.पी. यात्रा हेतु कन्टीजेन्सी हॉस्पिटल- श्री गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा एम्बुलेन्स वाहन मय मेडिकल टीम मय हृदय रोग विशेषज्ञ की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमंद तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाथद्वारा को वी.वी.आई.पी. यात्रा में सर्व किए जाने वाले खाद्य पदार्थाे की फूड सैंपलिंग के लिए, आयुक्त नगर पालिका नाथद्वारा तथा आमेट को वी.वी.आई.पी. यात्रा के दौरान नगर रास्ते मंदिर परिसर पर सफाई व्यवस्था फायर ब्रिगेड एवं क्रेन की समुचित व्यवस्था के लिए, संयुक्त निदेशक डी.आ.ेआई.टी. राजसमंद तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजसमंद को कलेक्ट्रेट राजसमंद व उपखंड अधिकारी कार्यालय में नेट ई-मेल की उपलब्धता में विशेषज्ञ तकनीकी कर्मचारी के लिए, सहायक निदेशक जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजसमंद को वी.वी.आई.पी. यात्रा के दौरान संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया कि नियमानुसार आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किया गया है। ये कार्यपालक मजिस्ट्रेट यात्रा के दौरान सभी विभागों से समन्वय रखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं कराऐंगे।