प्रीकाउसंलिंग में मोटरदुर्घटना दावा के 11 प्रकरणों में राजीनामा के लिये बनी सहमति

राजसमन्द@RajsamandTimes। मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण राजसमंद के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार पुरोहित के विशेष प्रयासों से प्रीकाउसलिंग में युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के 11 प्रकरणों में लगभग 50 लाख रूपये की राशि में राजीनामा हेतु सहमति बनी है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि आगामी 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में प्रीकाउसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मोटरयान दुर्घटनादावा अधिकरण राजसमंद में युनाईटेड इंडिया इन्श्योरेंस कंपनी के विरूद्ध प्रस्तुत मोटर दुर्घटना में कुल 17 प्रकरण काउंसलिंग हेतु रखे गए जिनमे से मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार पुरोहित के विशेष प्रयासों से युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के 11 प्रकरणों में लगभग 50 लाख रूपये की राशि पर पक्षकारों के मध्य सहमति बनी है।

उक्त काउसलिंग में अधिवक्ता योगेश शर्मा, महेश पगारिया,  डी. एस. बंजारा, जी. एस. राव, भंवर सिंह चुडांवत इत्यादि अधिवक्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा है।