समाज स्वस्थ तभी बन सकता है जब व्यक्ति का चिंतन स्वस्थ बने शिक्षाविद- श्रीमाली, ऑनलाइन ज्योतिष ज्ञान प्राप्त कर रहे है बटुक

चारभुजा। सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान कसार की ओर से इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल रूप से ऑन लाईन 15 दिवसीय 21वां ज्योतिष ज्ञान एवं वैदिक संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सायंकाल आयोजित वर्चुअल ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षाविद एवं राजसमंद झील बचाओ समिति संरक्षक दिनेश श्रीमाली ने बटुकों को बौद्धिक उद्बोधन देते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार में गिरावट के कारण शिक्षा में चारित्रिक मूल्यों में गिरावट आ रही है। समाज, परिवार व शिक्षा के साथ तालमेल का अभाव बालकों के जीवन प्रणाली में बिखराव पैदा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज स्वस्थ तभी बन सकता है जब व्यक्ति का चिंतन स्वस्थ बने। शिविर में ध्यान से शारीरिक और मानसिक रसायनों का शुद्धीकरण किया जा रहा है। वहीं स्वाध्याय, जप, सेवा भक्ति, प्राणायाम, संध्या वंदन, यज्ञोपवित धारण व उसके विधान की शिक्षा बालकों को संस्कारवान बनाने का काम कर रही है। ऑनलाइन शिविर संस्थान महामंत्री पंडित उमेश द्विवेदी, योगेश त्रिवेदी, गोविंद पालीवाल, भरत पानेरी, जितेंद्र शर्मा, डॉ. योगेश शास्त्री आदि सहयोग कर रहे है। 15 दिवसीय शिविर का समापन 5 जून को होगा।