बाल कल्याण समिति ने बेसहारा व बुजुर्गों पर आश्रित बच्चों का लिया संज्ञान,बेसहारा बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोडऩे की तैयारी

राजसमन्द। बाल कल्याण समिति की ओर से कोविड-19 संक्रमण से परिवार के मुखिया को खोने एवं बुजूर्गों पर आश्रिम बच्चों की जानकारी पर संज्ञान लेते हुए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बाल कल्याण अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुरसिंह चारण, हरजेन्द्रसिंह चौधरी, सीमा डागलिया, रेखा गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

कोरोना महामारी के कारण परिवारों के मुखिया की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो जाने के कारण कई बच्चे अनाथ व बेसहारा हो गये है। ऐसे बच्चों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं द्वारा बच्चों के भविष्य के लिए कार्य किया जा रहा है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने बताया कि जिले से ऐसे कई परिवार की जानकारी मिली है जिनमें माता-पिता या पिता की मृत्यु हो गई है। ऐसे बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसके लिए समिति द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।

समित सदस्य चारण एवं चौधरी ने कहा कि बेसहारा बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। वर्तमान में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा बेसहारा, अनाथ बच्चों एवं ऐसे बच्चे जिनके माता-ता नहीं है अथवा पिता नहीं है, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोडकर लाभ दिलाया जाए। इसके लिए विशेष कार्ययोजना के तहत कार्य किया जा रहा है। योजनाओं की जानकारी समाज कल्याण विभाग से भी प्राप्त की जा सकती है।