चारभुजा निवासी कुणाल के थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर हर्ष की लहर

चारभुजा। चारभुजा निवासी मुम्बई प्रवासी 25 वर्षीय युवा कुणाल भगवतीलाल सिंघवी के भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 29 मई को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेदमी में पासिंग आउट परेड में कुणाल ने सेना की वर्दी पहनी। कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर थल सेना में सम्मिलित किया। जिले में थल सेना में विगत 30 वर्षों के दौरान आफिसर रैंक में सेवा देने वाले भीम उपखण्ड के बली जस्साखेड़ा निवासी जितेन्द्र सिंह रावत के बाद चारभुजा के कुणाल दूसरे युवा है जिन्हे लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करने का मौका मिला है। कुणाल के लेफ्टिनेंट बनने पर जैन समाज की अनेक संस्था एवं सामाजिक संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों ने इसे जिले का गौरव बताया। भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत, कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने कुणाल की इस सफलता के लिए बधाई देते हुए देश सेवा के जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर सभा द्वारा लेफ्टिनेंट कुणाल, उनके दादा सुखलाल, पिता भगवती लाल एवं मां निर्मला सिंघवी का अभिवादन किया गया। मुंबई तेरापंथ महासभा अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़, मंत्री विजय पटवारी, श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अध्यक्ष ललित चोरडिय़ा, मंत्री नरेंद्र पटवारी, सभा प्रभारी प्रवीण ओस्तवाल, पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर आदि ने तेरापंथ सभा में वर्चुअल अभिनंदन समारोह आयोजित किया। कुणाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता भगतीलाल एवं माता निर्मला सिंघवी को दिया।