जीएसटी विलम्ब शुल्क एवं पेनल्टी में राहत दी जाए – सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से की मांग

राजसमंद। कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख जीएसटी, विलम्ब शुल्क एवं पेनल्टी में राहत देने के लिए मांग की है। पत्र में सांसद ने बताया कि कोविड़.19 संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए सम्पूर्ण देश में व्यापार, उद्योग एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई है। बदलते परिदृश्य में जीएसटी, विलम्ब शुल्क और पेनल्टी समय पर जमा करना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसमें होटल एवं ऐवीऐशन इंडस्ट्री, ऑटोमोबाईल, टैक्सटाईल, मनोरंजन आदि सभी तरह की गतिविधियां प्रमुख है। सांसद दीया ने कहा कि 28 मई को आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में पूर्व से चल रही एमनेस्टी स्कीम को जारी रखने तथा उपकर व्यवस्था के बारे में जीएसटी परिषद की विशेष बैठक जुलाई में बुलाई जाने एवं कोविड के ईलाज के लिए विदेशों से आयात होने वाली दवाओं एवं उपकरणों को जीएसटी मुक्त किया जाना स्वागत योग्य है।
नाथद्वारा जयपुर सहित प्रदेश भर के हस्त शिल्पियों से की वर्चुअल बैठक

कोविड महामारी के चलते पूरा उद्योग जगत प्रभावित हुआ है, लेकिन किसी ने हस्त शिल्पियों की सुध नहीं ली ओर उनके हालात बद से बदतर होते गए। इसको लेकर सांसद दीया कुमारी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से नाथद्वारा के पिछवाई कलाकारों के साथ प्रदेश के प्रमुख हस्तशिल्पयों से मुलाकात की। जिसमें पिछवाई कलाकारों ने राज्य सरकार और भारत सरकार से तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाने की मांग की। जिस पर सांसद ने हस्थ शिल्पियों को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयत्न करने के साथ ही इस समस्या से केंद्र और राज्य सरकार को अवगत काराए जाने का आश्वासन दिया।

वर्चुअल बैठक में पारम्परिक चित्रकला,पिछवाई, मुर्तिकला, ब्लोकप्रिंट, ब्ल्यू पॉटरी सहित विभिन्न कलाओं से जुड़े पद्मश्री तिलक गिताई, शिल्प गुरु इंदरसिंह कुदरत, नेशनल अवार्डी रामू रामदे, बृजवल्लभ, गिरीश शर्मा, बाबूलाल मरोठिया, गोपाल सेनी, रामदयाल आवाज, मो. ताहिर आदि उपस्थित थे।