राजसमंद। कोविड- 19 की महामारी के दौर में जरुरतमंद लोगों की सेवा के लिए वैष्णव ईनरफेईथ पुष्टिमार्गीय ओर्गेनाईजेशन विपो ग्लोबल की ओर से गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराज द्वारा प्रिंसेज दीया कुमारी फाउण्डेशन को 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए गए। महाराज ने सांसद दीया कुमारी को लिखे पत्र में कहा कि इस सेवा के सफल एवं कुशल संचालन के लिए प्रिंसेज दीया कुमारी फाउण्डेशन ने जो जवाबदारी स्वीकारी है वह अभिनंदनीय है। महाराज ने इस सेवा कार्य के लिए आभार जताते हुए आगामी भविष्य में मेडीकल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में मदद की आवश्यकता पडऩे पर सहायता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद कार्यालय में द्वारकेशलाल महाराज के प्रतिनिधि सुशील कुमार शर्मा द्वारा सांसद दीया कुमारी को ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर सुपूर्द किए गए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट सहित संस्थान सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे।