- विश्व तम्बाकू दिवस पर वर्चूअल कार्यशाला आयोजित, बड़ी संख्या में जुड़े आमजन
राजसमन्द। तम्बाकू के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के नशा व्यक्ति के शरीर को बर्बाद कर रहा है। कैंसर जैसे घातक रोगों के साथ ही अन्य कई गंभीर बीमारियां तम्बाकू सेवन से होती है। कोरोना की महामारी में तम्बाकू का सेवन और भी ज्यादा घातक है, क्योंकि तम्बाकू सेवन के कारण कोरोना मरीज की गंभीरता 50 फीसदी तक बढ़ जाती है। राज्य सरकार नशा मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सीएम ने वर्चुअल कार्यशाला में प्रदेश भर से जुड़े सभी आमजन, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों से नशामुक्ति को जनआंदोलन बनाने तथा घर-घर में तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर चर्चा कर आमजन नशे से दूर करने के प्रयास सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
वर्चुअल कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग द्वारा तम्बाकू मुक्ती के लिए प्रदेश भर चलाए जा रहे अभियान, तम्बाकू मुक्त चिकित्सा संस्थान, तम्बाकू मुक्त विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य सार्वजनिक ईमारतों के साथ ही प्रदेश भर में कोटपा एक्ट की कड़ाई से पालना को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान विशिष्ट शासन सचिव सुधीर शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य केके शर्मा, राज्य नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया, प्राचार्य एवं नियंत्रक एसएमएस मेडिकल कॉलेज डॉ. सुधीर भंडारी ने भी कोरोना एवं तम्बाकू सेवन सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी।
वर्चुअल कार्यक्रम में जिला स्तर से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, एसपी भुवन भुषण यादव, सीईओ जिला परिषद निमिषा गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. पीसी शर्मा, पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित, उपनिदेशक आईसीडीएस नंदलाल मेघवाल, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. टीसी गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ. धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला सलाहकार तम्बाकू प्रकोष्ठ हार्दिक जोशी सहित स्वास्थ्य भवन से जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच, जिला लेखा प्रबंधक नरेश झावरिया, एनएचएम अरबन प्रबंधक कृष्णकांत वसीटा, जिला फ्लोरोसिस सलाहकार प्रिया कालरा, सूचना सहायक कैलाश जाट सहित विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
तम्बाकू के दुष्प्रभाव की दी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गिरीश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार नाथद्वारा तालुका सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव, समिति अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा वर्चुअल विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव वैष्णव ने जागरूकता शिविर कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि तम्बाकू के सेवन से न केवल शारीरिक नुकसान होता है बल्कि आर्थिक हानि भी पहुंचती है। साथ ही तम्बाकु के सेवन से गंदगी का प्रसार होता हैं जिससें कोरोना संक्रमण एवं कैंसर होने का सर्वाधिक संभावना रहती है।
समिति अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि तम्बाकू की लत को छोडऩे के लिए गाजर, अजवाईन, बादाम, सुरजमुखी के बीज, सौंफ आदि का उपयोग भी किया जा सकता है। इस अवसर पर कुंभलगढ़ राजकीय विद्यालय अध्यापक कैलाश सामोता ने भी तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्काउट गाइड ने आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से पोस्टर प्रदर्शित कर तम्बाकू निषेध का दिया। आमेट के दोवड़ा स्थित राउमावि के स्काउट गाइड प्रभारी गुलाबचंद भील के मार्गदर्शन में जिला चरू, जयपुर, हनुमानगढ़, सीकर, उदयपुर, राजसमंद, बूंदी आदि जिलों के द्वारा आयोजित जिले वाइज ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में 50 से 100 फीसदी तक अंक प्राप्त कर स्काउट् गाइडस ने तम्बाकू निषेध दिवस पर बाजी मारी। जिसमें स्काउट दिनेश गुर्जर, हीरालाल सालवी, उदयलाल गुर्जर, रोनक गुर्जर, गाइड्स सुमन, लेहरीलाल गुर्जर, कृष्णा लौहार, उर्मिला कंवर चारण, सुमन पारसमल गुर्जर, मीरा तेली, कृष्णा अंबालाल लौहार ने ऑनलाईन प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया साथ ही तम्बाकू सेवन करने से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को गांव गली मोहल्लेवासियों, मजार एवं ढाणी तथा अपने निवास क्षेत्र के आस-पास के लोगो को जागृत करने का प्रयास भी किया गया।