अपराधियों की धरपकड के लिये राजसमन्द पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ’’वज्र’’,15 थानों की टीमों ने 178 संदिग्ध स्थानों पर की छापेमारी

राजसमन्द@RajsamandTimes। राजस्थान प्रदेश में अपराध नियंत्रण हेतु जयपुर पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘संदिग्ध स्थलों एवं परिसर का निरीक्षण’ के तहत राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के निर्देशन व चार पुलिस उप अधीक्षक राजसमन्द के सुपरविजन में रविवार सुबह विशेष ऑपरेशन चलाया गया।

राजसमन्द के अपराधियों पर लगाम कसते हुए पुलिस ने जिले के 15 थानों के 350 पुलिस अधिकारी व जवानों की 15 टीमों का गठन कर जिलेभर में 178 संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस छापामारी में कुल 172 वांछित व असामाजिक तत्वों से पूछताछ, गिरफ्तारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में एनडीपीएस एक्ट में एक अपराधी, आबकारी अधिनियम में दो, आर्मस एक्ट में तीन, 600 टन अवैध बजरी जब्त करते हुए 11 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार 42 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की जाँच कर पाबन्द किया गया । हत्या के प्रयास के प्रकरण में दो , अन्य प्रकरणों में 9 अपराधियों व 78 व्यक्तियों को शांति भग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 24 व्यक्तियों से जरूरी पुछताछ कर वापस भेजा गया । अभियान के दौरान 15 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानाधिकारी राजनगर, काकंरोली, कुंवारिया, केलवाडा, चारभुजा आमेट केलवा, नाथद्वारा, रेलमगरा, खमनोर, देलवाडा, भीम, देवगढ, दिवेर व बार थाने की 15 टीमों ने मिलकर अपने अपने थानाक्षेत्र में इस अभियान को अंजाम दिया है।