जिला बैडमिंटन संघ द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

नाथद्वारा@RajsamandTimes। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी द्वारा महाराणा प्रताप खेल स्टेडियम निर्माण के लिए सरदारपुरा उथनोल में 60 बीघा जमीन एवं 25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाने पर जिला बैडमिंटन संघ दामोदर स्टेडियम परिवार की ओर से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन का आयोजन किया गया। इस स्टेडियम में सभी खेल मैदानों के लिए जगह सुनिश्चित की जाएगी। प्रथम कड़ी में स्टेडियम का समतलीकरण ,बाउंड्री वॉल, क्रिकेट मैदान एवं कुश्ती अकादमी के लिए एवं रहने की व्यवस्था तथा मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य खेलो के लिए अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार मैदान तैयार किए जाएंगे।
शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी रहे एवं अध्यक्षता जिला बैडमिंटन संघ सचिव निर्मल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर उपस्थित रहे। नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, ,नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, मनमोहन शर्मा एसडीएम नाथद्वारा, सीआई पूरन राजपुरोहित, तहसीलदार अशोक चतुर्वेदी, डेयरी चेयरमैन अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसर सिंह गौड़, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश एम जोशी,जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान, पार्षद शेष नारायण माली आदि मंचासीन रहे ‌। समारोह का मंच संचालन महेंद्र सिंह गोरवा द्वारा किया गया।


समारोह में निर्मल जैन द्वारा स्वागत उदबोधन पश्चात स्टेडियम परिवार के सदस्यों क्रमशः सुरेश लोढा, राम चेचाणी ओमप्रकाश बागरेचा, सुभाष समोता,राकेश कोठारी, नरेश प्रजापत, शालू टाबरिया, ललित पोरवाल, अशोक धाकड़, विशाल चपलोत,विक्की शर्मा, प्रिंयेस लोढा़,घनश्याम बागोरा, महेश माली, आशीष सनाढ्य, बसंत टेलर, मनन जैन, शंकर सोडाणी,शिवम चौधरी, श्रीनाथ चौधरी, सुनील जानी, विजय अग्रवाल,महेंद्र सनाढ्य,नितिन पानेरी, सचिन सनाढ्य, मनोज जोशी, रोहित जोशी ,नितेश माली, मनीष गुर्जर एवं बालक बालिका द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को उपरना ओढ़ाकर प्रभु श्रीनाथजी की छवि प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।

स्वागत की इसी कड़ी में नाथद्वारा के जिला क्रिकेट संघ सहसचिव शैंकी गुर्जर, योगेश पुरोहित, अविनाश सनाढ्य, गोविंद गहलोत, पहलाद प्रजापत, विमल, हर्ष वैष्णव गौरव वैष्णव शुभम सोनी पार्थ पालीवाल पार्थ पोरवाल भवन पालीवाल लक्ष्यराज माली कपिल पुरोहित विशाल शर्मा अविनाश गहलोत अंदर सोनी एवं नगर के समस्त क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। कुश्ती खिलाड़ियों में भगवान दास सनाढ्य,राजवीर,हितेश माली, प्रकाश कीर व शारीरिक शिक्षक संघ नाथद्वारा श्रीजी लालजी सनाढ्य, दिलीप  गुर्जर,कमलेश सनाढ्य दिनेश सनाढ्य ,नरेश प्रजापत,गणेश कुमार लोधा ,गिरिराज लोधा ,भरत सनाढ्य,संजय कनेरिया ,देवेंद्र कुमावत ,कौशल सनाढ्य ,हितेश सनाढ्य ,सावन सनाढ्य ,भवानी शंकर लोधा,आशीष सनाढ्य,बसंती लाल माली स्वागत किया गया। बास्केटबॉल खिलाड़ी लोकेश कुमावत, संजय कनेरिया, देवेंद्र कुमावत, तरुण जस्टिन, रवि सूर्या, दीपक, योगेश, ऐश्वर्य, अनिरुद्ध , यश,आयुष राठौड़, लक्षित ,शिवम चौधरी सेवानिवृत्त ईश्वर सिंह द्वारा स्वागत किया गया। समारोह के दौरान नाथद्वारा नगरपालिका द्वारा गणगौर महोत्सव का सफल आयोजन करने के लिए चेयरमैन मनीष राठी व आयुक्त  का विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी एवं देवकीनंदन गुर्जर द्वारा उपरना ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

समारोह में नितेश माली ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर नगर के खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया सेंटर के लिए खुलवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया गया जिस पर डॉ जोशी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों से मोबाइल पर बात कर आगे की कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर का जन्मदिन मनाया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर के 73 वें जन्मदिवस पर प्रशंसकों ने उनका जन्मदिन प्रभु प्रसाद से तोल कर सभी का मुँह मीठा करते हुए मनाया। इस दौरान मनीष गुर्जर,महेंद्र सिंह गोरवा कमल कुमावत,योगेश जोशी नितेश जोशी एनएसयूआई, छात्र संघ पदाधिकारी ,नगर कांग्रेस महिला, वरिष्ठ कांग्रेसी सुमेर सिंह चौहान, बाबू भाई चौधरी, बल्लू भाई चौधरी, प्रताप सिंह कुंठवा, केसर सिंह गौड़,शंभू सिंह, प्रमोद गुर्जर, शेष नारायण माली ,कन्हैया लाल कुमावत, डॉ बी एल जाट ,डॉ गुंजन शर्मा, डॉक्टर नवीन जांगिड़,डॉक्टर के के शर्मा, भूपेंद्र सिंह चुंडावत, शीतल पालीवाल ,कोमल पालीवाल, रोहित कुमावत, कैलाश कुमावत, विजय पालीवाल, कुंदन धाकड़, कमलेश कॉमरेड सुरेंद्र सिंह, रवि राज माली, प्रमोद सोनी, सुरेश माली ,पीयूष त्रिपाठी, गोपेश बागोरा ,योगेश श्रीमाली, खीमजी गुर्जर,हरिदत्त व्यास पंचम ग्रुप के सभी सदस्य सहित विधानसभा अध्यक्ष के निजी सचिव उत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे।