विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी ने कोशीवाड़ा व बामनहेड़ा में विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

खमनोर @RajsamandTimes। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी ने रविवार को ब्लॉक की कोशीवाड़ा ग्राम पंचायत में 30 व बामनहेड़ा ग्राम पंचायत में 16 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए। पंचायत क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, सीसी सड़क, नहर, चारदीवारी निर्माण, अन्न भंडारण गोदाम सहित 30 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, डेयरी संघ जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर, पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम माली, प्रधान भैरूलाल वीरवाल, उपप्रधान वैभवराज सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह गौड़, जिला परिषद सदस्य कूकसिंह गौड़, सरपंच हेमराज मेघवाल, उपसरपंच हेमलता, बामनहेड़ा में सरपंच गोपाल जोशी सहित ग्रामीण मौजूद थे।

आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बालिका शिक्षा, अधिकारों के प्रति जागरुकता व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का फायदा लेने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष ने पंचायत क्षेत्र में कई नए विकास कार्यों की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।