राजसमन्द उपचुनाव में बीटीपी, रालोपा व बागी निर्दलीय के जनसंपर्क से मुकाबला रोचक बना

बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष ने कालून्धा के समर्थन में किया जनसंपर्क

राजसमंद। भारतीय ट्राईबल पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ वीआर घोघरा ने बीटीपी प्रत्याशी अमरसिंह कालून्धा के समर्थन में राजसमन्द विधानसभा क्षैत्र में सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों गांवों का दौरा किया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ वीआर घोघरा ने ग्राम पंचायत खटामला, भाणा, भावा में ग्रामीणों से रूबरू होकर भाजपा व कांग्रेस दोनो ही पार्टीयों को बारी-बारी से मौका दिया लेकिन मतदाताओं की हालत आज भी माली हालात जैसी होकर जस के तस है। स्वच्छ पेयजल, सड़क एवं बिजली का 70 साल बाद समुचित विकास नहीं हैं। दोनो पार्टीयों सत्ता का खेल रही है। उन्होंने बीटीपी को वोट देकर तीसरे विकल्प के तौर पर चुनकर बीटीपी शक्ति को मजबूत करें। इस दौरान बीटीपी प्रत्याशी अमरसिंह कालून्धा, जिलाध्यक्ष रोशनलाल सोनगरा, प्रताप महाराज, जालम महाराज, भगवानलाल, पन्नालाल, लेहरूलाल, मियाराम, रतनलाल, सुरेश कुमार, वन्नाराम, कैलाश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदेशाध्यक्ष घोघरा ने सोमवार को आयोजित होने वाली बीटीपी की रैली को सफल बनाने का आव्हान किया।

हनुमान बेनीवाल सोमवार को राजसमन्द में आरएलपी प्रत्याशी खटाना के समर्थन में करेंगे रैली व सभा

राजसमंद। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे। वे विधानसभा उपचुनाव में रालोपा प्रत्याशी प्रहलाद खटाना के समर्थन में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बेनीवाल राजसमंद शहर में भी रैली निकालेंगे एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बेनीवाल की आयोजित सभा व रैलियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने तैयारियां को अतिम रूप दिया।चुनाव प्रभारी व प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग ने रविवार को सभा व रैली की तैयारियां देखी और कार्यकर्ताओं को निर्देशित भी किया।

रालोपा प्रत्याशी प्रहलाद खटाना ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर अपने समर्थन में वोट करने की अपील की। खटाना ने व्यवस्था परिवर्तन और विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगे और कहा कि एक बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को राजसमंद से जिताए, जिससे उनकी सभी समस्याओं का हल किया जाए एवं विकास में कोई कमी नहीं हो। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रोशनलाल जाट, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, प्रदेश मंत्री शिवानी चौधरी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आहत हुई उसके लिए चुनाव लड़ रहा हूं : जोशी

राजसमंद। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहें निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश जोशी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के मोही, कुरज, गिलूण्ड, पिपली आचार्यान, पिपली अहिरान, बामंटुकडा, गोवलिया मादड़ी आदि गावों में जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से आग्रह किया कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को नजर अंदाज किया गया इसके लिए में राजसमन्द के स्थानीय वासियों के लिए एक विकल्प के तौर पर मैदान में आया हूँ। जिसे आप ट्रैक्टर के चुनाव चिन्ह वाले बटन को दबाकर विजयी बनाने की। जोशी ने विजयी होने पर क्षेत्र में विकास के लिए क्या-क्या कार्य करेंगे उसकी विस्तार में चर्चा की। इस अवसर पर गोविंद प्रजापत, दिनेश जोशी, महेश जोशी, अयन जोशी, मनोज जोशी, दिनेश लौहार, पर्वतसिंह, सौरभ जोशी, हैप्पीसिंह, रतन गोयल, भरतसिंह, रतन सालवी, राहुल जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।