जनप्रतिनिधि जनता को व्यक्तिगत लाभ दिलाने की पहल करे – भुवनेश्वर सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की प्रेरणा से हुआ शिविर का आयोजन


खमनोर। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान जिला परिषद राजसमन्द ने महाराणा प्रताप सभागार खमनोर में आयोजित शिविर के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों से आव्हान करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार की व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल करे एवं अपने क्षेत्र में सर्वाधित लाभ दिलाकर अन्य के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करे। साथ ही चौहान ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं मौके पर ही पात्र विशेष योग्यजनों के आवेदन तैयार करवा परिवेदनाओं का निस्तारण भी करवाया। चौहान ने मौके पर उपस्थित समस्त विशेष योग्यजनों से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया।

यह शिविर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार नोडल अधिकारी भुनेश्वर सिंह चौहान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद के संयोजन में पंचायत समिति खमनोर के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित हुआ , जिसमे पंचायत समिति स्तर पर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ में लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने हेतु विभागीय समन्वय कर शिविर आयोजन किये जाने की कडी में आज पंचायत समिति खमनोर में ब्लाॅक स्तरीय जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 117 परिवेदना प्राप्त हुई जिसमें पालनहार 28 पेंशन सत्यापन 103 रोडवेज पास 02 विकंलाग प्रमाण पत्र 35 आधार कार्ड 05 जनआधार कार्ड 15 का मौके पर निस्तारण किया गया एवं ट्राईसाईकिल 10 विलचेयर 5 बेसाखी 1 हियरिंग ऐड 02 के आवेदन प्राप्त किये गये।

आयोजित शिविर में रोडवेज विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

शिविर में विकास अधिकारी मुकेश जैमन, सहायक विकास अधिकारी जगदीश जटीया, काना राम चैधरी, सत्यनाराण बैरवा, प्रगति प्रसार अधिकारी विकास शर्मा, सरपंच सेमा संदीप श्रीमाली, सरपंच कुठंवा शम्भु सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।