जिला स्तरीय गाँधी दर्शन प्रशिक्षण व आवासीय शिविर 23 फरवरी से , जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने ली बैठक

राजसमन्द @RajsamandTimes । शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के आदेशानुसार 23 एवं 24 फरवरी को जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण आवासीय शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी को लेकर कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नारायण सिंह भाटी के संयोजन में बैठक हुई। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागृह में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रखी गई।

इसमें तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई व आवश्यक निर्देश दिए गए। संयोजक नारायण सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंशानुरूप सरकार द्वारा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं प्रशासन के माध्यम से पूर्व में प्रदेश, संभाग स्तर पर गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश एवं संभाग स्तर के गांधी विचारक को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया था। इसी शृंखला में अब जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम दो गांधी विचारकों को जोड़कर पूरे प्रदेश भर में जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण आवासीय शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वय से किया जा रहा है।

इसी क्रम में 23 व 24 फरवरी को राजसमन्द जिले में भी शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। शिविर को अच्छी तरह से सम्पन्न करने के दिशा निर्देश जारी किए गए।

शिविर का कार्यक्रम

प्रस्तावित दो दिवसीय आवासीय शिविर के प्रथम दिन 23 फरवरी को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। जिसके पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन कर प्रशिक्षण कालांश प्रांरभ होगी। इसके बाद सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

दूसरे दिन 24 फरवरी को सुबह योग व श्रमदान कार्यक्रम इसके बाद शांति मार्च का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रशिक्षण कालांश व अतिथियों का संबोधन व सरकार की समस्त जनहितकारी योजनाओं की जानकारी के बाद कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी,उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला,नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा,सी.एम.एच.ओ डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा,सीडीईओ राजेन्द्र गगड़,शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ से उप संयोजक बहादुर सिंह चारण, योगेश उपाध्याय, हरिश दशोरा उपस्थित थे।