करंट लगने से एक वर्ष के नर तेंदुए की मौत

देलवाड़ा। ग्राम पंचायत बिलोता के बालाथल गांव में एक खेत के किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। जानकारी के अनुसर बालाथल गांव में स्थित प्रेमसिंह पिता देवीसिंह झाला के खेतों में शुक्रवार को कुंए पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के नीचे एक तेंदुए का शव मिला। सूचना पर देलवाड़ा थाने के हेडकोंस्टेबल शंकरलाल, कोंस्टेबल विजयपाल, ओमाराम सहित पंचायत से राजेन्द्रसिंह झाला मौके पर पहुंचे तथा वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर देलवाड़ा वनपाल रतनलाल, वन संरक्षक कमलेश मीणा, क्षेत्री वन अधिकारी मांगीलाल, वन रक्षक उगमचंद, ईश्वरलाल मौके पर पहुंचे तथा तेंदुए के शव को वाहन में डालकर राती तलाई वन क्षेत्र लेकर गए। जहां देलवाड़ा तहसील से आरआई रविंद्र श्रीमाली, वरिष्ठ पशु चिकित्सक लोकेश छीपा, सहायक नरेन्द्रसिंह राठौड़ पहुंचे। इस दौरान मौके पर ही तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पशु चिकित्सक ने बताया कि तेंदुआ करीब एक वर्ष कर नर है तथा करंट लगने से तेंदुए की मौत हुई है। तेंदुए के शरीर पर विद्युत लाईन के निशान पाए गए है। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया गया।