जिले में कोरोना की रफ्तार हुई कम, शुक्रवार को कोरोना के 85 नए संक्रमित व 6 संक्रमितों की हुई मौत

राजसमंद। प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर के बीच बढ़ते कोरोना संक्रमितों के साथ ही बड़ी तादात में हो रही मौतों के बीच ही शुक्रवार को राजसमंद के लिए राहत की खबर सामने आई है। राजसमंद में इस पिछले दो माह से सामने आ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दम से शतक से नीचे पहुंच गई है।

जिले में शुक्रवार को मात्र 85 नए संक्रमित सामने आए है जो कि पिछले दो माह से सामने आ रहे संक्रमितों में से काफी कम है। संक्रमितों की संख्या घटना चिकित्सा विभाग के साथ ही जिले वासियों के लिए एक बारगी के लिए राहत मिलने जैसा है।

हालांकि जिले में अब भी कोरोना संक्रमितों की मौतों का सिलसिला जारी है। जिले में 6 संक्रमितों की मौत हुई जिसमें से 4 संक्रमित 54 वर्षीय महिला, 60 वर्षीय वृद्ध, 40 वर्षी पुरुष एवं 55 वर्षीय पुरुष नाथद्वारा उपखण्ड से है जबकि अन्य दो 45 वर्षीय पुरुष एवं 58 वर्षीय पुरुष राजसमंद क्षेत्र से है। कोरोना की दूसरी लहर में मई माह में 65 संक्रमितों एवं अप्रेल व मई माह में अब तक कुल 78 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग सेे प्राप्त रिपोर्ट में जिले से शुक्रवार को 85 संक्रमित सामने आए है। जिसमें सर्वाधिक 23 नए संक्रमित पाए गए। जबकि 12-12 नए संक्रमित खमनोर एवं देवगढ़ ब्लॉक से सामने आए। इसी प्रकार राजसमंद उपखण्ड से 3, राजसमंद शहरी उपखण्ड से 7, नाथद्वारा शहरी उपखण्ड 7, आमेट उपखण्ड से 9, केलवाड़ा उपखण्ड से 7 एवं रेलमगरा उपखण्ड से 5 नए संक्रमित सामने आए है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मई माह अब तक 5709 संक्रमित सामने आए है। शुक्रवार को जिले भर में 1127 लोगों के सैंपल लिए। अब तक जिले में कुल 16 हजार 713 पॉजिटिव मिले हैं। जिले में एक्टिव केस 2300 हैं। जबकि 14 हजार 283 मरीज ठीक हो गए। अब तक जिले में कुल 1 लाख 71 हजार 840 की सैंपलिंग की जा चुकी है।
पुलिस जवानों को बांटे सर्जिकल मास्क


महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की ओर से प्राप्त एन 95 सर्जिकल 200 मास्क संस्था की वर्धमान कांकरोली शाखा द्वारा कांकरोली थाना एवं यातायात कार्यालय सहित कोविड-19 में तैनात पुलिस जवानों, अधिकारियों तथा कोरोना संक्रमण के बचाव में फ्रंट वर्कर के रूप में कार्यरत नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को वितरित किए गए। संस्था के कांकरोली शाखा अध्यक्ष ज्ञानचंद हिंगड़ ने बताया कि कोरोना की जंग में कार्यरत इन सभी फ्रंट लाईन वर्कर को संक्रमण से बचाने के लिए एपेक्स केंद्र जयपुर से प्राप्त एन 95 सर्जिकल मास्क का वितरण किया गया है। इस दौरान सचिव कमलेश तलेसरा ने कर्मचारियों को मास्क के प्रोटोकॉल को पालन करने के बारे में भी समझाया। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष पंकज पगारिया, कोषाध्यक्ष कमलेश चोरडिय़ा, सहसचिव राकेश टुकलिया, अमित चपलोत, अभिषेक पीपाड़ा आदि उपस्थित थे।

मोही आयुर्वेद चिकित्सालय में पिलाया काढ़ा


जिला मुख्यालय के समीपवर्ती मोही ग्राम पंचायत स्थित आयुर्वेदिक औषधालय में मौसमी बीमारियों एवं कोविड-19 से बचाव को लेकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. महेशचन्द्र आचार्य ने बताया कि आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र महात्मा के निर्देशन में शुक्रवार को 19वीं बार काढ़ा पिलाया गया है। काढ़ा निर्माण में सेवानिवृत्त कम्पाण्डर भैरूलाल टेलर, परिचारक हीरालाल सेन द्वारा सहयोग दिया गया। इस अवसर पर सरपंच रतनलाल भील, उपसरपंच दिग्विजयसिंह भाटी, ग्राम विकास अधिकारी निधि आचार्य, पंचायत सहायक सुरेशचंद्र पुर्बिया आदि उपस्थित थे।

गांवों में राशन सामग्री के किट का वितरण


चारभुजा।कुंभलगढ़ सेवा मंदिर प्रखण्ड की ओर से कुंभलगढ़ क्षेत्र में कोविड-19 महामारी में जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया गया। विकास कमेटी रोद का गुड़ा सचिव व राजस्थान भील विकास समिति जिला शाखा जिला उपाध्यक्ष मदनलाल भील ने बताया कि 3 गांवों रोद का गुड़ा, अंटालिया में झरड़ाया, ओरी का वालरा में 36 जरूरतमंद लोगों का चयन कर राशन सामग्री के किट वितरित किए गए। जिसमें काटा, चावल, गेहूं, दलिया, तेल, मिर्च, हल्दी, नमक, जीरा, आलू, प्याज आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर सेवा मंदिर टीम लीडर शिवनारायण मेनारिया, ग्राम विकास कमेटी रोद का गुड़ा सचिव एवं फेडरेशन कमेटी सदस्य मदनलाल भील, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन देवी, सहयोगिनी बुलानी मेघवाल, पुष्पा बाई, रतनी बाइ, कमेटी सदस्य शंकरलाल आदि द्वरा सहयोग प्रदान किया गया।