मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान, 17 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

देलवाड़ा। अवैध मादक पदाथों की रोकथाम एवं तस्कारों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान में देलवाड़ा थाना पुलिस द्वारा 17 किलो 5 सौ ग्राम अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

देलवाड़ा थानाधिकारी उदयलाल ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव, एएसपी राजेश गुप्ता के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक नाथद्वारा जितेन्द्र कुमार आंचालिया के सुपरविजन में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई कार्यवाही में वाहनों की चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप फिलिंग स्टेशन नला नेगडिया के सामने से आ रहे बाईक सवार को रोककर पूछताछ की गई। बाईक सवार द्वारा नाम रेलमगरा सादड़ी निवासी कैलाश (21) पिता रामलाल गायरी बताया। बाईक सवार बाईक के पीछे पान मसाला आदि सामान के साथ ही अन्य तीन बेग और बंधे हुआ था। इस पर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घबराहट में बेग में गांजा भरा होने की जानकारी दी। पुलिस द्वार तलाशी लेने पर तीनों बेग में से 17 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा पाया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।