जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला कलक्टर ने ली विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक , उत्कृष्ट परिणाम और उपलब्धियों को सराहा


राजसमंद । जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्राचार्य घनश्याम मीणा ने विद्यालय की उपलब्धियों, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम व सह शैक्षणिक सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता व उत्तरोत्तर प्रगति से अवगत कराया एवं विद्यालय प्रबन्धन द्वारा विद्यार्थियो को इस आवासीय परिसर में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
कलक्टर द्वारा विद्यालय परिसर में निवासरत कुल 537 छात्र-छात्राओं की जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सुविधाएं दिए जाने हेतु आश्वस्त कर सम्बन्धित विभागाध्याक्ष को निर्देशित किया जिसमें अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा, स्वच्छता अभियान में प्रशासन का सहयोग, आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम, वृक्षारोपण, आदि मुख्य बिन्दु रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में स्कूल बैंड ग्रुप, एन सी सी स्काउट गाईड के विद्यार्थियो द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिलाधीश व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर कलक्टर ने विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो की दी जाने वाली सुविधाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। बैठक की समाप्ति पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी सदस्यों को बैठक में पधारने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।