कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने किया शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क


राजसमंद। कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने गुरूवार को शहरी क्षेत्र के कांकरोली, राजनगर एवं सनवाड़ सहित आसपास के क्षेत्र में जनसंर्पक किया। बोहरा ने जनसंर्पक की शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित मुखर्जी चौक से की। यहां से शहर के चौराहो व गली मोहल्ले में मौजूद लोगों से बोहरा ने कांग्रेस पार्टी को वोट करने की अपिल की। इस दौरान नगर सभापति अशोक टांक, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पार्षद हेमंत रजक, हेमंत गुर्जर, चम्पालाल माली, प्रमोद रेगर, मोनिका खटीक, हिमानी नंदवाना, हिम्मत कीर, मांगीलाल टांक, दीपक जैन, शालिनी कच्छावा, भूरालाल कुमावत, पूर्व चैयरमेन नारायण सुथार, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा, ब्रजेश पालीवाल, जाकिर हुसैन, प्रमोद पालीवाल कांग्रेस नेता गोविंद सनााढ्य, कुलदीप शर्मा, समीर सुराणा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

कांकरोली स्थित सब्जी मंडी में भी बोहरा ने लोगों से जनसपंर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा नया बाजार स्थित तेरापंथ भवन में प्रवास कर रहे संतप्रवरों के दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इधर, राजसमंद विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को समर्थन देने के लिए मुस्लिम महासभा जिलाध्यक्ष रेहाना खान पठान के साथ कांकरोली ब्लॉक उपाध्यक्ष सलमा खान, जमीला बेगम, सलाहकार एवं पूर्व पार्षद शौकत हुसैन, हरिवल्लभ पालीवाल, गिरीराज सनाढ्य, प्रकाश पालीवाल पदाधिकारियों ने बोहरा का स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने कांकरोली शहर में प्रचार कर जनता से कांग्रेस पार्टी के हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की। कांग्रेस सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा सुबह 9 बजे से मुखर्जी चौराहा पर पहुचे जहां सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचौली के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी, पार्षद सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने पगड़ी पहनाई तथा इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया। तत्पश्चात बोहरा ने शहर में में डोर तो डोर जनसंपर्क करते हुए शहर के मुख्य मार्गों सहित मेन चौपाटी, बस स्टैंड, सर्राफा बाजार, नया बाजार व सब्जीमंडी में वोट देने की अपील की।