न्यायालय परिसर में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

राजसमंद। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अनंत भंडारी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमंद (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर में अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं आमजन की एवं जिला कारागृह, राजसमंद, अक्षम सेवा संस्थान में स्वास्थ्य जांच हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये गये।

मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है उन्होंने बताया कि वर्ष 7 अप्रेल 1948 को विश्व स्वास्थ संगठन की स्थापना हुई थी इसी वजह से वर्ष 1950 से 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं चिकित्सकों के अतुलनीय योगदान को चिन्हित करना है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ’’हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’’ है। किसी भी राष्ट् की उन्नति के लिए स्वस्थ्य जीवन होना बहुत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ लोग राष्ट् की सर्वागिण उन्नति में योगदान देते है। इस अवसर पर प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में न्यायालय परिसर में अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं आमजन के स्वास्थ्य जांच हेतु  निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में शुगर टैस्ट, रक्तचाप की जांच, ब्लड टैस्ट, कोरोना टीकाकरण, ऐलोपेथिक तथा आयुर्वेदिक दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित मेडिकल टीम द्वारा स्वस्थ्य रहने के टीप्स दी गयी। इस अवसर पर  श्री अनंत भंडारी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री सुनील कुमार पंचोली, न्यायाधीश, मोटर   दुर्घटना दावा अधिकरण, राजसमंद, श्री संतोष कुमार मित्तल, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, राजसमंद, श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद, श्री पवन जीनवाल, विशिष्ठ न्यायाधीश, एस.सी./एस.टी. प्रकरण, राजसमंद, श्री जितेन्द्र गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्ट, राजसमंद, एवं न्यायिक अधिकारीगण डॉ0 ऋचा चायल, सुश्री ममता,  श्रीमती चेताली सोलंकी, श्री प्रकाश चंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनकी मेडिकल टीम उपस्थित रही।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय परिसर के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला कारागृह, राजसमंद, अक्षम सेवा संस्थान,  स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया तथा उक्त शिविरों में कुल 500 से अधिकलोगों ने स्वास्थ्य लाभ लेकर अपना निःशुल्क मेडीकल चेकअप करवाया एवं दवाई प्राप्त की।

विधिक सेवा स्टॉल पर तीसरे दिवस भी आमजन ने दिखायी रूचि

गणगौर उत्सव के अवसर पर राजसमंद में आयोजित मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा लगायी गयी विधिक सेवा स्टॉल पर मेले के तीसरे दिवस भी महिलाओं एवं बच्चों से सबंधित प्रश्नोतरी पर क्विज कॉन्टेस्ट रखा गया था। इस कॉन्टेस्ट में कई महिलाओं एवं बच्चों ने रूचि दिखाते हुए प्राधिकरण की स्टॉल में प्रश्नोतरी प्राप्त कर उनके उत्तर भरकर स्टॉल पर जमा करवाएं। क्विज कॉन्टेस्ट का परिणाम आज जारी होगा। उक्त कॉन्टेस्ट में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया जावेंगा। प्राधिकरण द्वारा लगाई गई स्टॉल पर अब तक 1500 से अधिक व्यक्तियों ने विधिक जानकारियां प्राप्त कर लाभांवित हुये।