विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा को मिली सौगात, चार विद्यालय अंगेजी माध्यम में रूपांतरित

नाथद्वारा। नाथद्वारा विधायक एवं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी द्वारा नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराते हुए उन्नत सुविधाओं का विस्तार कराया जा रहा है।

इसी क्रम में डॉ.जोशी जी के प्रयासों से नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के चार विद्यालयों (क्रमशः 1. राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवारडी,रेलमगरा 2. राजकीय बालिका प्राथमिक विद्यालय बनेडिया,रेलमगरा 3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सायो का खेड़ा, खमनोर 4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केसूली,देलवाड़ा) को महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में रूपांतरित किया गया है। राज्य सरकार से स्वीकृति जारी होने पर स्थानीय जनता ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला  का हार्दिक आभार जताया है।