आगामी 31 जनवरी तक टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करे – जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

राजसमंद। कोविड की तीसरी लहर के मध्येनजर यह आवश्यक है की सभी वंचित योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज 31 जनवरी तक लग जाये। इसके लिये चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही गांव स्तरीय सभी कार्मिक इस अभियान को सफल करने में अपना सहयोग देंगे। गाँव स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास वैक्सीनेशन से वंचित लोगों की सूची उपलब्ध हो तथा वे घर घर लोगों को प्रेरित कर कार्य सम्पादित करेंगे। यह निर्देश जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने – अपने सैक्टर की माईक्रो स्तर पर कार्ययोजना तैयार करें तथा किसी भी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता को जिला स्तर पर बताये जिससे जिले में सभी योग्य लोगों का कोविड वैक्सीनेशन पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा इसके लिये गाँव एवं शहरों में वार्ड स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के प्रति दिन सत्र आयोजित करें। उन्होंने प्रतिदिन लिये जाने वाले कोविड सेम्पलिंग को इसी गति के साथ लेने के साथ – साथ प्रति सोमवार को विशेष अभियान संचालित कर न्यूनतम 1400 सेम्पल लिये जाने के लिये सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो को निर्देशित किया।


इससे पूर्व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने नवीन जिला कलक्टर का जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से पुष्पगुच्छ देकर एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश भारद्वाज, डॉ ललित पुरोहित, डिप्टी सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता एवं डीपीएम आशीष दाधीच ने उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।
आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा ने जिले में कोविड वैक्सीनेशन की वस्तु स्थिति को लेकर जानकारी दी तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात जांच एवं टीकाकरण को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया तथा कार्यक्रमों कम उपलब्धी वाले खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को विशेष ध्यान देकर कार्यक्रमो की शत प्रतिशत लक्ष्य हांसिल करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये निर्देश दिये।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हेमंत बिन्दल ने बैठक में जानकारी दी की जिला टी.बी नोटिफिकेशन में समुचे प्रदेश में अव्वल है तथा समय – समय पर अभियान संचालित कर टी.बी रोगियो की खोज की जा रही है। उन्होने बताया की गुणवत्तापूर्ण सेंपल कलेक्शन एवं जांच पर जोर दिया जा रहा हैं जिससे कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार ने तीसरी लहर से निपटने के लिये जिले के चिकित्सा संस्थानो में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन प्लांट के संचालन , प्रतिदिन लिये जाने वाले कोविड सेम्पलिंग एवं जिले में आ रहे पॉजीटीव की जानकारी दी।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ स्वाति मित्तल ने आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो महाअभियान को लेकर माईक्रोप्लान तैयार करने तथा कोविड प्रोटोकॉल को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
बैठक में सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार खोलिया, डॉ सी.पी सूर्या, डॉ समर्थलाल मीणा, डॉ प्रवीण कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा, आई.पी ग्लोबल से संभागीय समन्वयक डॉ क्विना मेहता सहित सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।