तेलियों का तालाब क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास – डॉ.सी.पी.जोशी

नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी के बुधवार शाम नगर के तेलियों का तालाब रा.उ.प्रा.विद्यालय पहुँचने पर संस्था प्रधान व अन्य द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय को क्रमोन्नत कराने के बाद पहली बार विद्यालय पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सी.पी जोशी ने विद्यालय प्रांगण में कदम्ब के पौधे द्वारा पौधरोपण किया।

आयोजित भामाशाह सम्मान के तहत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संस्था प्रधान श्रीमती सुमिता पालीवाल द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की। भामाशाह विनोद वैद ने संस्था प्रधान के कहने से विद्यालय में एक लाख की सामग्री दान की तो दूसरी ओर स्थानीय भामाशाह बाल मुकुंद भाटिया द्वारा वर्ष पर्यन्त विद्यालय के रख रखाव का जिम्मा उठाया गया। दोनों ही भामाशाहों  एवं स्टाफ की कमी के चलते जिन युवा शक्ति और सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं ने नि:शुल्क बालकों को शिक्षण कार्य करवाया उन सभी का विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी द्वारा इकलाई ओढ़ाकर सम्मान पत्रक व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में श्रीमती राजकुमारी पालीवाल, सुश्री मनस्वी व्यास, श्री महृषि व्यास आदि है ।

इस अवसर पर डॉ.जोशी ने डिस्पेंसरी की घोषणा की जो तेलियों का तालाब क्षेत्र में खोली जाएगी, साथ ही अगर नाथद्वारा में महाविद्यालय खोलना पड़ा तो वह तेलियों के तालाब क्षेत्र में ही खोला जाएगा। संस्था प्रधान सुमिता पालीवाल द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए डॉ जोशी ने स्थानीय विद्यालय में ही उन्हेंं व प्रतिनियुक्त स्टाफ को स्थाई करने की घोषणा की व संस्था प्रधान के परिवार को बहुत बहुत साधुवाद दिया।
पूर्व में विद्यालय परिवार की ओर से सुमिता पालीवाल गिरीश व्यास, परेश नागर, लक्ष्मीकांत सांचीहर द्वारा अभिनन्दन पत्रक व इकलाई ओढ़ा कर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी पी जोशी का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र कुमार ओझा,नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, पार्षद गोपेश बागोरा , चुन्नी लाल माली,दिनेश एम जोशी,समाज सेवी पियुष त्रिपाठी ,भूपेश भाटिया सहित स्थानीय क्षेत्रवासी  उपस्थित थे