वन विभाग द्वारा बनाई जा रही दीवार को लेकर ग्रामीणों ने की विधानसभा अध्यक्ष से समाधान की मांग

नाथद्वारा । नाथूवास में बुजड़ा मोहल्ला गैंगहट के पीछे मोहल्ले में वन विभाग द्वारा बनवाई जा रही दीवार पर आपत्ति जताते हुए स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉ सीपी जोशी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। लोगों ने बताया कि आम रास्ते व नाथूवास वासियो के मकान एवं कृषि भूमियों पर वन विभाग के कर्मचारी द्वारा सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जा रहा है।
उक्त दीवार के निर्माण हो जाने से गांववासी अपने कृषि भूमि में आने जाने से वंचित हो जाएंगे तथा उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इस मौके पर नाथद्वारा ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा,पार्षद किशन मीना,मनीष गुर्जर,कालू मीना,पार्षद रतन मीना,पार्षद नटवर मीना,मोहन मीना,राम मीणा, ,संतोष मीना व सैंकड़ो ग्रामवासी मौजूद थे।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में विधायक से मकानों व कृषि भूमि यथास्थति रखकर वन विभाग की बाउंड्री वाल बनवाई जावे, मकान व खेत पर आने जाने के रास्ते को बंद नही किया जावे तथा रास्ते मे बाउन्ड्री वाल का निर्माण नही कराने की मांग की ।