जिले में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान


राजसमंद । सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ शिशु के लिए प्रत्येक राजकीय चिकित्सा संस्थान पर प्रतिमाह आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन जिले में किया गया।
अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रसव पूर्व जांच की गई एवं आवश्यक परामर्श एवं उपचार उपलब्ध करवाया गया ।
अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रकाश चंद शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच ने कुरज पीएससी पर आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने वहां उपस्थित एवं उपचार का लाभ ले रही गर्भवती महिलाओं से आवश्यक फीड बैक लिया साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 

ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य मेले
राजसमंद। जिले के सातों ब्लॉकों में आगामी 18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा । इन शिविरों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकिय सुविधाओं के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा ।  यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चंद शर्मा ने दी ।
उन्होंने बताया कि इन चिकित्सा शिविरों में एलोपैथी के साथ-साथ अन्य प्रचलित उपचार की पद्धतियों आयुर्वेद, यूनानी , होम्योपैथी की भी सेवाएं दी जाएगी ।