दुग्ध खरीद दर में हुई वृद्धि, अनुदान राशि वृद्धि पर मुख्यमंत्री का जताया आभार


राजसमंद। राजसमंद जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा गर्मियों के मौसम को ध्यान रख 1 अप्रेल से खरीद दर में वृद्धि की जा रही है।
दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक नटवर सिंह चुंडावत ने बताया कि वर्तमान में संघ द्वारा 650 रुपये प्रति किलो फेट की दर से दूध का भुगतान किया जा रहा है जिसमे 1 अप्रेल से 20 रुपये प्रतिकिलो वृद्धि की जाकर 670 रुपये प्रतिकिलो देय होगी।
राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादक संबल योजना में 1 अप्रेल से 5 रुपया भुगतान किया जाएगा ।औसत फेट पर दूध की दर 755 रुपये प्रतिकिलो फेट हो जाएगा जो कि प्रदेश में सर्वाधिक दर है।
राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत अनुदान राशि5 रुपया प्रति लीटर किये जाने पर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने समस्त दुग्ध उत्पादकों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समस्त दुग्ध उत्पादकों को अधिक से अधिक दूध दुग्ध संघ को देकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।