जनसंख्या वृद्धि सर्वांगिण विकास में एक बड़ी बाधा – अरविंद पोसवाल जिला कलक्टर

परिवार कल्याण में उत्कृष्ट योगदान पर जिला कलक्टर ने किया सम्मानित


राजसमंद। सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार नही मिलने के मूल में जनसंख्या वृद्धि ही एक समस्या है। जनसंख्या को कम करने पर ही हम सभी तक जनकल्याण योजनाओ का लाभ पहुंचा सकेंगे। इसलिये आवश्यक है की हम सभी को चाहे वो पंचायत राज के जनप्रतिनिधी हो स्वास्थ्य कार्यकर्ता हो, आशा या कोई ओर सभी को प्रत्येक स्तर पर आमजन को जागरूक करना होगा तथा छोटे परिवार के महत्व को समझाते हुए समेकित प्रयासो से परिवार कल्याण कार्यक्रम से जोड़ना होगा। यह विचार जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किये।
उन्होंने जनसंख्या स्थायित्व के क्षैत्र में राज्य स्तर पर पुरूस्कार प्राप्त करने पर ब्लॉक राजसमंद, ग्राम पंचायत खाखरमाला तथा सीएचसी खमनोर के सभी चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बधाई दी तथा आगे के लिये भी पूरी उर्जा के साथ कार्य करने के लिये प्रेरीत किया।
समारोह में जिला कलक्टर ने बीसीएमओ डॉ राजकुमार खोलिया, ग्राम पंचायत खाखरमाला के सरपंच, सीएचसी खमनोर के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मस्तराम मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत तलादरी, गजपुर, थुरावड़, राजपुरा, सिन्देसरकलां, सांसेरा, पाखंड, कालेसरिया, पीपरड़ा और जस्साखेड़ा को सम्मानित किया। वही जिले में सर्वाधिक नसबंदी करने पर कमला नेहरू चिकित्सालय में पदस्थ वरिष्ठ विशेषज्ञ सर्जरी डॉ भुपेश परतानी को सम्मानित किया गया।


परिवार कल्याण सेवाओं में विशिष्ट योगदान के लिये पीएचसी गजपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय गोयल, एलएचवी नीरज कुमारी,एएनएम निर्मला डामोर, पीएचसी जस्साखेड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ धनराज रेगर, एलएचवी साली सानू, एएनएम रंजना चौधरी, पीएचसी कुंदवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजली चौहान, एलएचवी शांता एवं एएनएम भावना को सम्मानित किया।
परिवार कल्याण में कार्य करते हुए दो बच्चो पर अधिक से अधिक पुरूष नसबंदी करवाने एवं परिवार कल्याण की सभी सेवाओं से योग्य दम्पत्ती को जोड़ने पर उपस्वास्थ्य केन्द्र पीपरड़ा से स्नेहलता गुर्जर, उपस्वास्थ्य केन्द्र सुन्दरचा से ज्योत्सना वैष्णव, कालेसरिया से साक्षी तंवर, पाखंड से उर्मिला शर्मा, राजपुरा से सुमनलता चौधरी, सिन्देसरकलां से सीता रेगर, लाठीयाखेड़ी से सुभिधा चौधरी, तलादरी से मंजुला देवी, नाथेला से सीता कुमावत, थुरावड़ से उर्मिला देवी, टीकर से इन्द्रा देवी, हमेरपाल से मन्तोष कुमारी, खाखरमाला से यशोदा नागर, सांसेरा से सुनिता टेलर, उनवास से आशा सहयोनिगी अनिता वैष्णव, मोही से आशा सहयोगिनी छगन रेगर को स्मृति चिन्ह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित ने पुरूस्कार प्राप्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशाओ को बधाई देते हुए कहा की आप सभी ग्रामीण क्षैत्र में कठीन परिस्थीयों में कार्य करते है इसलिये आपका कार्य काफी महत्वपूर्ण है। आपके कार्य के कारण ही आज राजसमन्द जिले ने प्रदेश भर में अच्छा प्रदर्शन किया है आगे भी सभी निरंतर स्वयं प्रेरीत होकर कार्य करने रहें।
समारोह में सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की परिवार कल्याण कार्यक्रम में अब हम गुणवत्तापुर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिये हमे दो बच्चो पर नसबंदी करवाने तथा सही समय पर सही परिवार कल्याण के साधन योग्य दम्पत्ति तक पहुंचे इसके लिये निरंतर प्रयास करने होंगे।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ हेमंत बिन्दल ने जनसंख्या मोबिलाईजेशन एवं स्थिरता पखवाडे़ के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष और अधिक बेहतर करने के लिये सभी चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का आव्हान किया।