ग्रामीण खिलाड़ियों की राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी हो – विधानसभा अध्यक्ष  डाॅ सी पी जोशी

प्रताप कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, आशापुरा क्लब खटामला टीम रही विजयी

राजसमंद टाइम्स@खमनोर। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी पी जोशी ने कहा कि खेलो से हम स्वस्थ्य रहते है और खेलों को खेल भावना से खेला जाना चाहिये । उन्होंने महाराणा प्रताप के नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने पर खुशी व्यक्त की।  उन्होंने कहा कि हमें अच्छे व नये खिलाडियो को आगे ले जाना चाहिये। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगिता से नयी प्रतिभा निकल कर आगे बढे और नयी  उचाईयों तक जाये तो मुझे प्रसन्नता होगी । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी आज खमनोर के महाराणा प्रताप स्टेडियम में प्रताप कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया और आगे बढने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीम  और खिलाडीयों को पुरूस्कार भी दिये । समारोह में खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल , रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह , खमनोर उपप्रधान वैभवराज ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर आयोजन समिति के रामचंद्र पालीवाल,कमल कटारा सेमा सरपंच संदीप श्रीमाली ,पूर्व प्रधान पुरूषोत्तम माली, तनसुख सोनी, रामचंद्र पालीवाल,कमल कटारा, आजाद खान,नीलेश पालीवाल,इलेवन स्टार क्लब के खिलाड़ियों सहित अन्य टीमों के खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।