खमनोर चिकित्सालय में नाथद्वारा के युवा समाजसेवी द्वारा 20 शैय्या समर्पित

खमनोर। महाराणा प्रताप द्वारा लड़े गए हल्दीघाटी युद्ध के दौरान भामाशाह ने अपना सारा धन राष्ट्र की अस्मिता के लिए समर्पित कर अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था। वर्तमान में कोविड महामारी से जनता को बचाने हेतु जारी जंग में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रेरणा से युवा समाजसेवी भामाशाहों ने भी मोर्चा संभाल उनका मान बढ़ाया हैं।
स्थानीय विधायक व राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी द्वारा खमनोर चिकित्सालय को 30 बेड से 50 बेड का आदर्श चिकित्सालय घोषित करवाते हुए उसके अनुरूप सुविधाओं का विस्तार करवाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी की प्रेरणा से आज शनिवार को नाथद्वारा के युवा समाजसेवी व श्रीनाथ जी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट नाथद्वारा के डाइरेक्टर दीपेश पारीख के द्वारा अपने पिता अशोक पारीख व डॉ बी एल जाट के मार्गदर्शन में खमनोर चिकित्सालय के लिए बीस बेड व बीस मैट्रेस ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशवंत जैन को भेंट किये ।

दीपेश पारीख ने कहा कि विपरीत हालातों में यथासंभव सामर्थ्य के अनुसार सभी को मानव सेवा अवश्य करनी चाहिए। जरूरतमंदों की मदद एवं जीवन रक्षा हेतु चिकित्सालय में सेवा के लिए सभी भामाशाहों को स्वयं से आगे आना चाहिए । उन्होंने भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग की बात कही।

डॉ जैन ने बेड भेंट करने पर पारीख का आभार जताते हुए बताया कि चिकित्सालय में आवश्यकता अनुसार सुविधाएं की जा रही है जिसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा।

बता दे कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में सरकार एवं भामाशाहों के सहयोग से शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी सरकारी चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाओं को पूर्व से बेहतर बनाने का प्रयास जारी है।

इस दौरान नाथद्वारा चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी एल जाट (क्रिटीकल केयर व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ) द्वारा भी वार्ड को मरीज को देखा गया व हाल ही में सरकार व श्रीनाथजी मंदिर से आए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से पांच को चालू कर प्रक्रिया व उपयोग के तरीकों को बताया ।


उन्होंने कहा कि इनका उपयोग पी एच सी व सी एच सी पर अवश्य करना चाहिए। मरीज के चिकित्सालय में आने व भर्ती होने पर ऑक्सिमिटर से ऑक्सीजन लेवल देखने, प्रोन पद्धति का उपयोग करने के साथ मरीजों को प्रोटीन व नींद पूरी लेने के साथ भय मुक्त चिकित्सा सेवा लेने की सलाह दी।

इस दौरान डॉ मस्तराम मीणा ने बताया कि चिकित्सालय में पदभार संभालने पश्चात मरीज रेफर नहीं हो व यहीं इलाज संभव हो यह प्रयास किये जा रहे है। अभी 3 मरीज ऑक्सीजन पर है व उनका इलाज जारी है, हालत में सुधार है।
जानकारी के अनुसार खमनोर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पहले इलाज के लिए नाथद्वारा, राजसमन्द या उदयपुर तक दौड़ लगानी पड़ रही थी । वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के भंडारण के साथ एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन बेड,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि सुविधाएं उपलब्ध है।


इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्साधिकारी जैन द्वारा भामाशाह दीपेश पारीख, डॉ बी एल जाट, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, लायन भूपेश भाटिया, लायन विजेश शिशोदिया का इकलाई पहना कर स्वागत किया गया।
इस दौरान गणपत लाल वर्मा, हितेश पुरोहित, प्रदीप कुमार टेलर, रेखा मीणा, राकेश पालीवाल, अजित चौधरी, चेतन दूरिया, ओम प्रकाश मीणा सहित अन्य चिकित्सालय स्टॉफ मौजूद रहा ।