प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल बेमिसाल – हेमराज मीणा

संगठन की सरंचना का कार्य पूर्णता की ओर – वीरेंद्र सिंह चौहान

राजसमन्द।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में 8 वर्ष बेमिसाल है, यह 8 वर्ष स्वर्णिम काल है जो आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। इन 8 वर्षों में जो योजनाएं व कार्य कोई सोच नही सकता वह भी पूर्ण हो गए । आज हम देखते की 8 वर्ष पहले भारत की स्थिति विश्व मे कैसी थी और जब से नरेन्द्र मोदी की सरकार देश मे स्थापित हुई है तब से ही विश्व के पटल पर देश व देश वासियों के सम्मान बढ़ा है । इन 8 वर्षों में वह कर दिखाया नरेंद्र मोदी सरकार ने जो आज तक नही हुआ । आज देश के गरीब नागरिकों को भी जीवनस्तर ऊपर उठा है , यह हुआ सिर्फ मोदी सरकार की योजनाओं के द्वारा मोदी सरकार ने गरीब वर्ग के लिए व अन्य वर्गों के लिए वह सभी योजनाएं लागू की जिनसे सभी का जीवन स्तर में उन्नति आये ।

जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात प्रदेश उपाध्यक्ष व उदयपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने भाजपा कार्यालय में आयोजित मंडल प्रभारियों की बैठक में कही। इसके साथ ही जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की सरंचना के कार्य पूर्णता की ओर है , लेकिन जहाँ पर भी बचे हुए कार्य है वह अतिशीघ्र पूर्ण कर ले । इसके बाद 30 मई से लेकर 15 जून तक 8 साल सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण पखवाड़ा मनाना है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ तक 8 वर्षो में मोदी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना जिसके लिए भी हम सभी को मिलकरके कार्य करना है ।

जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण पखवाड़े को मनाने हेतु जिला संयोजक अशोक रांका व जिला सह संयोजक सविता सनाढ्य, जवाहर लाल जाट व रमन कंसारा के द्वारा मोनिटरिंग करके इस पखवाड़े को सफल बनाया जाएगा ।

इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, महेश प्रताप सिंह चौहान,हरि सिंह रावत,बंशी लाल खटीक ,प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी, माधव लाल चौधरी, महेश पालीवाल,मांगी लाल कुमावत,करण सिंह राव, गोपाल कृष्ण पालीवाल,महेंद्र कोठारी,हरि सिंह राव, अशोक रांका, गोपाल गुर्जर,राम लाल जाट,प्रमोद गौड़,सुरेश पालीवाल,जवाहर लाल जाट,सुमेर सिंह झाला,अरुण मिश्रा, सविता सनाढ्य उपस्थित थे।