मादड़ी, आमेट, देवगढ़, ताल, लसानी सड़क का विधायक रावत ने किया शिलान्यास

राजसमंद। देवगढ़ के लसानी चौराहा में सार्वजनिक निर्माण विभाग व ग्रामवासियों द्वारा आयोजित नवीन स्वीकृत सड़क मार्ग मादडी आमेट देवगढ़ ताल लसानी ( देवगढ़ से 40 मील चौराया NH-8 ) सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाई करण शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शिरकत की व  फीता काटकर शिलान्यास किया । इस दौरान विधायक रावत ने सभी क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि नवीन सड़क निर्माण से आमजन को राहत मिलेगी और आने-जाने में भी समय कम लगेगा। यह सड़क मार्ग पिछले लंबे समय से अधूरा पड़ा था जिसे क्षेत्र के लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में स्वीकृत किया एवं आज इस सड़क का शिलान्यास सम्भव हो पाया है । हमारा शुरू से ही प्रयास रहा है की क्षेत्र के लोगों को होने वाली हर परेशानीयों को दूर करते हुए क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करना । जिसमें प्रमुखतः शिक्षा, पेयजल, सड़क एवं बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना शामिल है ।  क्षेत्रवासियों को बीते 15 वर्षों से जिन परेशानियों को सामना करना पड़ा उनसे राहत मिल सके । यही सोच वर्तमान की गहलोत सरकार की रही है जिसका उदाहरण क्षेत्र में 13 सौ करोड़ की चम्बल परियोजना एवं अन्य अनेक विकास कार्य है । मुझे विधायक निर्वाचित कर आपने विधानसभा में जिस काम के लिए भेजा है, मैं अपने पूर्ण मनोयोग से वह कार्य कर रहा हूँ । मैं चाहता हूँ कि मेरा विधानसभा क्षेत्र समृद्ध हो, हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, बेटिया अच्छी पढ़ लिख कर आगे बढ़े, युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले, घर-घर पानी पहुंचे सड़क और आवगमन की सुविध सुदृढ़ और मजबूत हो । हमारे नौजवानों को रोजगार मिले और इसी दिशा में हमेशा कार्यरत रहा हूँ ।

इस अवसर पर देवगढ़ ब्लाक अध्यक्ष भंवर सिंह चुंडावत, भीम ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह, नगर अध्यक्ष प्रकाश, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष आशु मेवाड़ा, पारडी सरपंच हीरालाल गुर्जर, अजीत सिंह लसानी, भगवान सिंह, प्रहलाद, शक्ति सिंह, गोटू गुर्जर , जगन्नाथ दौलपुरा, हंसराज, रामलाल सेवादल, रतन गुर्जर,  मोहन सिंह , जयराम, दिलिप नाथ , घीशु लाल, तोलीराम,जीवन, दीप सिंह,शंकर लाल , विक्रम सिंह,  चिमन सिंह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।