स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर हुई बैठक

स्वास्थ्य की दृष्टि से व्यवहार परिवर्तन को लेकर हुई चर्चा

राजसमंद। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जनमानस तक पहुंचाने और भावी पीढ़ी किशोर – किशोरीयों में स्वस्थ आदतें विकसित करने के उदे्श्य से स्वास्थ्य भवन में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की विभिन्न स्वास्थ्य संदेशों को आमजन तक पहुंचाने के लिये स्थानीय एवं प्रभावी माध्यमों का उपयोग एवं किशोर – किशोरीयों के माध्यम से एक स्वस्थ पीढ़ी का निर्माण करना अति आवश्यक है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभों को प्रचारित करने , कुपोषण नियंत्रण हेतु स्थानीय स्तर पर सहज उपलब्ध प्रोटीन आहार का उपयोग, अनीमिया से बचाव के लिये लोहे के बर्तनों में खाना पकाने , सही तरीके से हाथ धोने की विधी जैसे सजह लेकिन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संदेशों को आमजन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक ने राजसमंद प्रबुद्ध मंच एवं अन्य सामाजिक मंचों एवं संगठनों के माध्यम से जुडे़ स्वयं सेवीयों को इसकी जानकारी पहुंचाने और नशा मुक्त समाज, स्वस्थ समाज बनाने हेतु हर संभव मदद करने और विद्यालयों को उचित पोषण एवं विभिन्न स्वस्थ आदतों के निर्माण में सहयोगी की भूमिका के रूप में तैयार करने को विस्तृत चर्चा की।
शिक्षाविद् दिनेश श्रीमाली ने विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी दी तथा बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक एवं धार्मिक पर्वों पर स्वास्थ्य संदेश देने की तकनीक एवं निरंतर संदेशों के प्रवाह को लेकर विस्तृत जानकारी दी जिससे बेहतर स्वास्थ्य सूचकांकों के परिणाम प्राप्त किये जा सके। बैठक में विभाग के अधिकारी कार्मिकों के साथ ही सिविल सोसायटी से जुडे़ गणमान्य लोग उपस्थित थे।