पुलिस की लापरवाही पर मानवाधिकार आयोग में जवाब तलब

भीम के पेलाडोल में बच्ची से अमानवीय बर्ताव का मामला


भीम।उपखंड मुख्यालय भीम के पेलाडोल में 7 वर्षीय बच्ची से अमानवीय बर्ताव को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य महेशचंद्र शर्मा ने जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को आदेश जारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मासूम बच्ची के साथ ही हुई हैवानियत में भीम थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाते हुए जवाब तलब किया है। अब इस प्रकरण जांच डीएसपी नरपतसिंह द्वारा की जा रही है, जो रविवार दोपहर को भीम पहुंचे और प्रकरण की पूरी जानकारी लेने के साथ ही गहन तहकीकात शुरू कर दी गई।
जानकारी के अनुसार थानेटा निवासी 7 वर्षीय बच्ची को उसके निर्धन माता पिता भीम कस्बे के पेलाडोल निवासी रिश्तेदार किशनसिंह के घर छोड़ गए थे। उसके बाद आरोपी मासूम बच्ची से काम तो करवाते ही थे और काम में जरा सी चूक होने पर अमानवीय बर्ताव किए। इस घटना को लेकर भीम कस्बे के साथ जिलेभर में चौतरफा निंदा हुई और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठी। इधर, पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह भीम थाने पहुंचे, जहां बच्ची से अमानवीय बर्ताव को लेकर दर्ज एफआईआर के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
बच्ची को बालिका गृह में प्रवेश
चाइल्ड लाइन द्वारा हैवानियत की शिकार मासूम बचची को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष भावना पालीवाल के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बालिका गृह में रखने के आदेश दिए। इस तरह बालिका फिलहाल बालिका गृह में है, जहां राज्य बाल आयोग सदस्य डॉ. शैलेंद्र पंड्या ने भी जानकारी ली। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जताई।