मुख्य संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण शिविर का समापन

राजसमंद । बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित मुख्य संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण शिविर का समापन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में हुआ । प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र की अध्यक्षता श्रीमती तरुणा टेलर ने की मुख्य अतिथि सहायक परियोजना समन्वयक महेंद्र सिंह झाला थे।
प्रशिक्षण शिविर में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिविर में प्रतिदिन के 4 सत्र संचालित हो रहे हैं इस शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निपुण भारत मिशन एफ़एलएन एबीएल लर्निंग रिकवरी ब्रिज कोर्स के उपयोग शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम रेडीनेस स्कूल कार्यक्रम वर्क बुक उपचारात्मक शिक्षण इत्यादि विषयों पर पर राज्य स्तरीय संदर्भ व्यक्ति राजेंद्र सिंह चारण, कमलेश जाट , अनिल गौस्वामी ने विस्तार चर्चा की गई।


प्रशिक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक श्रीमती सुषमा भाणावत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नूतन प्रकाश जोशी ने अवलोकन करते हुए सम्बल प्रदान किया ।
इस अवसर पर प्रशिक्षण जिला प्रभारी प्रवीण कुमार ,कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार हेड़ा ने प्रशिक्षण शिविर को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। शिविर प्रभारी के रूप में शंकरलाल कुमावत ,जगदीश प्रसाद लोहार सभी ने सहयोग प्रदान करते हुए शिविर का सफल संचालन किया।