सभी दान में विद्या का दान प्रधान एवं श्रेष्ठ – विशाल बावा ~शिक्षा का समाज में महत्वपूर्ण स्थान, शिक्षा के कारण ही आज मैं यहां – डॉ. जोशी

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की विद्यालयों को क्रमोन्नती के आदेश जारी करने की घोषणा

नाथद्वारा। शिक्षा का समाज दुनिया में महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा की बदौलत ही आज मैं यहां हूं। शिक्षित व्यक्ति ही देश प्रदेश का एक जिम्मेदार नागरिक बन सकता है और देश प्रदेश को आगे ले जा सकता है। यह विचार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शनिवार को नाथद्वारा बड़ा बाजार स्थित गोवर्धन रामावि व राबाउमावि का वर्चुअल रूप से आयोजित शिलान्यास समारोह को जयपुर से सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

तिलकायत महाराज व गोस्वामी विशाल बावा के शुभ आशीर्वाद तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की प्रेरणा, मंदिर मंडल व भामाशाहों के सहयोग से शनिवार को उपस्थित अतिथियों ने नवीन भवन के लिए शिलान्यास व भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने मंदिर मण्डल एवं तिलकायत महाराज एवं विशाल बावा द्वारा शिक्षा क्षेत्र में दिए जा रहे अनुदान के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुखत: श्रीगोवर्धन राजकीय हायर सैकण्डरी की स्थापना, संस्कृत पाठशाला की स्थापना, गोविंदलाल महाराज द्वारा तीज की मगरी में स्थान देकर स्थापित कन्या पाठशाला, बड़ा बाजार में निर्मित माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय महाविद्यालय के लिए भूमि, कन्या महाविद्यालय के लिये भूमि एवं निर्माण कार्य कराया।

उन्होंने इस अवसर पर पूर्व विधानसभा सदस्य एवं स्वतंत्रता सैनानी स्व. नरेन्द्रपाल सिंह चौधरी द्वारा शिक्षा जगत नाथद्वारा में उनके अमूल्य योगदान को भी याद किया। साथ ही तेलियों का तालाब स्थित राउप्रावि को क्रमोन्नत कर रामावि करने एवं गोवर्धन रामावि में अंग्रेजी माध्यम प्रारंभ करने का आग्रह किया।


शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के लोग शिक्षित हो ताकि जीवन में वे आगे बढ़ सके। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते शिक्षण कार्य में आ रही बाधा को देखते हुए आनलाईन व डिजीटल तरीके पर प्रकाश डाला। वहीं शिक्षा मंत्री ने डॉ. जोशी की ओर से क्षेत्र के विद्यालयों के क्रमोन्नत की मांग पर सोमवार को आदेश जारी करने की घोषणा की।

इस कार्यक्रम में ऑनलाइन कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर कोशल कुमार कोठारी, सीईओ जिला परिषद निमिषा गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकार पंकज सालवी, नाथद्वारा पालिका अध्यक्ष मनीष राठी आदि मौजूद थे।

सभी दान में विद्या का दान प्रधान एवं श्रेष्ठ है

विशाल बावा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी दान में विद्या का दान प्रधान एवं श्रेष्ठ है। उन्होंने तिलकायत परिवार द्वारा शिक्षा जगत में नाथद्वारा के लिये किये गये योगदान को रेखांकित किया एवं वर्तमान डिजिटल युग में शिक्षा जगत के लिये मन्दिर मण्डल के योगदान की बात कही। उन्होंने बताया कि सभी कार्य का समय नियत है। जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण और समग्र विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने सभी क्षेत्रों में समस्त आधारभूत साधनों के विकास और किस प्रकार से इसका लाभ आमजन को मिल सके इस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान सरकार के महाधिवक्ता एवं मन्दिर मण्डल सदस्य एमएस सिंघवी ने बताया कि मन्दिर मण्डल नगर के विकास अन्य हितार्थ सदैव तैयार है एवं निर्देशानुसार 120 फीट रोड़ पर वाहन पार्किंग, प्रसाद की व्यवस्था में सुधार, दर्शन व्यवस्था को तकनीकी रूप से जोड़ा गया जिससे कम से कम असुविधा हो। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने नवीन विद्यालय की कार्य योजना पर प्रकाश डाला और इसे शीघ्र पूरा करने की बात कही।

कार्यक्रम का संचालन जिला कलक्टरी कार्यालय से वीसी रूम में मंदिर मंडल सीईओ जितेन्द्र ओझा ने किया व धन्यवाद ज्ञापित मुम्बई से जुड़े अंजन शाह ने किया। अन्त में मन्दिर मण्डल की ओर से श्रीकृष्ण भण्डार अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने स्वतंत्रता सैनानी मदनमोहन सोमटिया द्वारा डेढ बीघा भूमि दान करने के सम्मान स्वरूप पारंपरिक समाधान किया ।