24 श्रेणी पालीवाल समाज की 11वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

नाथद्वारा। 24 श्रेणी पालीवाल समाज की 11वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ समाजजनों, खिलाड़ियों और उदघाटन समारोह के अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। प्रतियोगिता में करीब 80 टीमों के 700 खिलाड़ी अपना कौशल दिखा रहे है।
24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति प्रवक्ता सुधीर पुरोहित ने बताया कि समाज की मेवाड़ स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शनिवार और रविवार को आयोजित हो रही है। सुबह 10 बजे हुए उदघाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन के बाद ध्वजारोहण की रस्म निभाई गई।
इस दौरान 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर,भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र पुरोहित,सेवा समिति के महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल,संगठन मंत्री शशिकान्त महाकाली,सदस्य भगवती लाल पालीवाल,सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष लष्मीलाल लाल साकरोदा,उपाध्यक्ष श्री कृष्ण पालीवाल,नगर परिषद राजसमन्द के पूर्व चैयरमेन दिनेश पालीवाल,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल,विप्र जिलाध्यक्ष विजय पालीवाल,विप्र के प्रवीण जोशी,नगर परिषद के पार्षद आशीष पालीवाल,उपली ओडन सरपंच सुरेश जलनिया सहित जमनालाल पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल व अन्य उपस्थित थे।


पुरोहित ने बताया कि पहले दिन लीग और क्वार्टर मैच हुए। उद्घटान मैच भगवांदा बी और ओडन सी के बीच हुआ, ओडन सी विजयी रहा। भेसाकमेड ने गांवगुडा को, केलवा बी ने खमनोर सी को, मोरवड़ ई ने उखलियो का खेडा को, पिपलांत्री बी ने धर्मेटा ए को, भाना ए ने साला को हर कर अगले दौर में जगह बनाई ।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच आज रविवार को खेले जाएंगे।